Honda EM1 Scooter : ओला, टीवीएस, हीरो के बाद अब होंडा ने अब मार्केट में Honda EM1 Scooter को लॉन्च किया है। अब धीरे -धीरे इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों ने अपने टू व्हीलर को मार्केट में उतारना शुरु कर दिया है। अब Honda EM1 Scooter ने मार्केट में अपना जलवा बिखेरना शुरु कर दिया है।
Honda EM1 Scooter से बैटरी चार्जिंग की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। जापानी तकनीक अधिक भरोसे वाली है इसलिए Honda EM1 Scooter की डिमांड भी मार्केट में ज्यादा है। आओ जाने Honda EM1 Scooter के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ माइलेज के बारे में।
Honda EM1 Scooter : होंडा इएम 1 स्कूटर की स्पीड 45 किमी प्रति घंटा
आजकल सभी को माइलेज की चिंता सबसे अधिक रहती है। इसको ध्यान में रखते हुए होंडा ने Honda EM1 Scooter को बेहतरीन माइलेज के हिसाब से मार्केट में उतारा है। इसको एक बार चार्ज करने पर 45 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से करीब 48 किलोमीटर तक की दूरी इससे तय की जा सकेगी। इसके साथ ही डिस्क ब्रेक सहित अन्य सुविधाएं भी इसमें आपको मिलेंगी।
Honda EM1 Scooter : बैटरी चार्ज से मिलेगी मुक्ति
आज अधिकतर इलेक्टिक टू व्हीलर में बैटरी चार्जिंग की समस्या सामने आती है। इसलिए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की इस चार्जिंग की समस्या को होंडा ने समझा और इसका दूर कर दिया है। अब आप Honda EM1 टू व्हीलर स्कूटर में इंटरचेंजेबल बैटरी नेटवर्क की सुविधा प्रदान की है। जिससे आप समय के साथ जब भी जरुरत महसूस हो आप इसको बदल सकतें है। इससे आप अधिक दूरी तय कर सकतें है।
Honda EM1 Scooter की बैटरी को 270 वॉट एसी चार्जर से आप 6 घंटे में फुल चार्ज कर सकतें है।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Honda EM1 Scooter Colour
तिलक लगाने से मिलती है सफलता, राहु-केतु और शनि के अशुभ प्रभाव को करता है कम
Honda EM1 Scooter Specifications
अमेजन इंडिया पर शानदार ऑफर देखें,घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here
Tags : Honda EM1 Scooter , Honda EM1 Scooter Price, Honda EM1 Scooter Specifications, Honda EM1 Scooter Price in India,