मलेशिया में विमान कार और मोटरसाइकिल से टकराया, 10 की मौत

Malaysia charter plane crashes on expressway 10 killed

Kuala Lumpur, Langkawi International Airport, Malaysia, Malaysia plane crash, Selangor police, Malaysia plane crash , Malaysia private jet plane crash , Malaysia private jet crash , kuala lumpur plane crash , Malaysia plane crash deaths , Malaysia aircraft crash , crash , malaysia , Malaysia Airlines , malaysia airlines flight 370, Malaysia charter plane crashes on expressway

Malaysia charter plane crashes on expressway 10 killed

मलेशिया। मलेशिया (Malaysia) के कुआलालंपुर(Kuala Lumpur)  में हवाई अड्डे पर एक निजी विमान (Charter Plane) रनवे पर उतरते समय एक्सप्रेसवे (Expressway) पर एल्मिना टाउनशिप के पास मोटरसाइकिल और कार से टकरा गया। जिससे इस हादसे में 10 जनों की मौत हो गई। एक्सप्रेस वे पर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने वाहनों को रोक दिया गया।

मलेशिया पुलिस (Malaysia police) ने इसकी जानकारी दी। जैट लैंगकावी के रिज़ॉर्ट द्वीप से राजधानी कुआलालंपुर के पश्चिम में सेलांगोर तक यात्रा कर रहा था।

विमान में सवार सभी आठ लोगों तथा जमीन पर दो मोटर चालकों की भी मौत हो गई। घटनास्थल के वीडियो क्लिप से यह पता चला कि जेट के कार से टकराते ही उसमें आग लग गई।

यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन

हवाई यातायात नियंत्रण टॉवर से संपर्क टूट गया था

अधिकारियों ने कहा कि बीचक्राफ्ट मॉडल 390 विमान का गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले हवाई यातायात नियंत्रण टॉवर से संपर्क टूट गया था। हुसैन उमर खान ने कहा,“कोई आपातकालीन कॉल नहीं थी, विमान को उतरने की मंजूरी दे दी गई थी।”

उड़ान घोषणा पत्र के अनुसार, छोटे हवाई जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसमें सवार आठ लोगों में से एक स्थानीय राजनेता भी था। परिवहन मंत्री एंथनी लोके ने स्थानीय अस्पताल में फोरेंसिक परीक्षण के परिणाम आने तक मृतकों की पहचान करने से इनकार कर दिया है।

जांचकर्ता विमान के ब्लैक बॉक्स या फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर को खोजने के लिए काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों

Tags : Kuala Lumpur, Langkawi International Airport, Malaysia, Malaysia plane crash, Selangor police,

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version