Nepal Aircraft Crash : काठमांडू / पोखरा। नेपाल के पोखरा में रविवार को काठमांडू से पोखरा (Kathmandu to Pokhara)आ रहा यति एयरलाइंस का 72 सीटर विमान लैंडिग से महज 10 सेकंड पहले के्श हो गया। विमान पहले पहाड़ी से टकराया और बाद में प्लेन में आग लग गई, जिससे वह खाई में गिर गया। विमान काठमांडू से पोखरा (Kathmandu to Pokhara Flight) के अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे ( Pokhara International Airport ) पर आ रहा था। इस दौरान विमान में क्रू मेंबर सहित 72 लोग सवार थे। जिसमें 10 विदेशी नागरिक भी सवार थे। जिनमें 5 यात्री भारत के थे।
इस हादसे के बाद पोखरा एयरपोर्ट ( Pokhara Airport ) को बंद कर दिया गया। सर्च आपरेशन में अभी तक 68 शव मिल चुके है।
पोखरा में हुए विमान हादसे की जानकारी देते हुए यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि यति एयरलाइंस का विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। इस दौरान विमान में चालक दल सहित 72 लोग सवार थे। इसमें दो बच्चे और 15 विदेशी नागरिक सवार थे। यह विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
काठमांडू से पोखरा के लिए भरी थी उड़ान Kathmandu to Pokhara Flight
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की और से जारी बयान में बताया गया कि येती एयरलाइंस के 9एल—एएनसी एटीआर —72 विमान ने सुबह 10:33 बजे काठमांडू के त्रिभुवन अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। इस विमान में 53 नेपाली, पांच भारतीय, चार रुसी, दो कोरियाई, एक—एक आयरिश, अर्जेंटीना और फ्रांसीसी नागरिक सवार थे। पोखरा इस हिमालयी देश में एक मशहूर पर्यटक स्थल है।
विमान हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन
पोखरा में यति एयरलाइंस का 72 सीटर विमान लैंडिग से महज 10 सेकंड पहले के्श मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।
नेपाल में एक दिन का राष्ट्रीय शोक
पोखरा में यति एयरलाइंस का 72 सीटर विमान हादसे के बाद सरकार ने एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।
भारत : नागरिक उड्डयन मंत्री ने जताया दु:ख
इस हादसे पर भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गहरा दु:ख जताया है। उन्होने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए नेपाल सरकार की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
भारत : नेपाल के राजदूत ने जताया दु:ख
नेपाल (Nepal) के राजदूत शंकर शर्मा ने इस हादसे पर दु:ख जताते हुए कहा कि पोखरा में हुए विमान हादसे में सभी मृतक परिवारों के प्रति संवदेना व्यक्त करते है। हमारे विचार और प्रार्थना इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के साथ है।
नेपाल में पिछले 12 साल में हुए विमान हादसों में अब तक 166 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
Tags : Nepal Aircraft Crash , Yeti Airlines, Nepal Plane Crash,