Earthquake in Fiji : सुवा। फिजी में बुधवार को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गयी।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि अतरराष्ट्रीय समय के अनुसार तड़के 1.32 बजे महसूस किए भूकंप का केंद्र 597.0 किमी की गहराई के साथ 21.62 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 179.33 डिग्री पश्चिम देशांतर पर था।
ये भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों
Tags : earthquake in Fiji, भूकंप ताजा समाचार,
Source:
Earthquake in Fiji