उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर से जयपुर (Udaipur to Jaipur) के बीच चंदेरिया के पास (vande Bharat Express train) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ट्रेक पर सोमवार को पत्थर बिछा दिए गए। जिसे ट्रेन के ड्राइवर ने समय रहते देख लिया और सूझबूझ से ब्रेक लगा दिए और बड़ा हादसा टल गया। जिसकी वजह से ट्रेन बेपटरी होने से बच गई।
इस हादसे की सूचना पर रेलवे पुलिस फोर्स, स्थानीय पुलिस और रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण कर जानकारी ली। 24 सितंबर 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी ने 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
वंदेभारत हो रही पत्थरबाजी का शिकार
जब पहली बार उदयपुर से जयपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 7:57 बजे रवाना हुई और चंदेरिया के पास ट्रेन पर पथर फैंके गए थे, जिसे रेलवे ने गंभीरता से नही लिया था। अब दूसरी बार भी इस तरह की घटना इसी इलाके में हुई है।
अब उदयपुर से जयपुर के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस, जाने पूरा रुट चार्ट और किराया
Tags : Udaipur-Jaipur vande Bharat Express train , VANDE BHARAT TRAIN,