उदयपुर : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

Case File Against Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Krishan Shastri in Udaipur

Dhirendra Krishna Shastri Biography in Hindi, Bageshwar Dham , Dhirendra Shastri, , बागेश्वर धाम,bageshwar baba controversy,bageshwar dham,स्वामी रामदेव,धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, Ramdev Baba, Pandit Dhirendra Krishna Shastri Biography in Hindi, Bageshwar Dham , Dhirendra Shastri,

Dhirendra Krishna Shastri Satsang in Raipur

Case File Against Bageshwar Dham Sarkar : उदयपुर। राजस्थान में झीलों (Udaipur) की नगरी में बागेश्वर धाम के (Bageshwar Dham Sarkar ) पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishan Shastri) के खिलाफ (Case) मामला दर्ज हुआ है। इसकी पुष्टि जिला पुलिस अधीक्षक ने की है।

Case File Against Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Krishan Shastri in Udaipur

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नववर्ष पर आयोजित हुई धर्म सभा में धार्मिक भावनाओं के भड़काने और विवादित होने का आरोप लगाया गया है। जिसके संबध में (Hathipole thana udaipur) हाथीपोल पुलिसथाना में मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों

Case File Against Bageshwar Dham Sarkar : धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ  ये है पूरा मामला

उदयपुर में हुई धर्मसभा में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishan Shastri) ने सभा में आए लोगों से आव्हान किया कि राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ किले (Kumbhalgarh Fort) में जो 100 हरे झंडे लगे है, वहां भगवा झंडा लगवाओ।

सभा में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishan Shastri) ने कहा कि ‘‘डरते हम किसी के बाप से नही’’ डरते वो है जो बुजदिल होते है। हम तो वो है जो कुभलगढ़ किले में भी भगवा झंडा लगवाकर मानेंगे।

Case File Against Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Krishan Shastri in Udaipur

ये भी पढ़ें : तुम मेरा साथ दो हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

इस बयान को पुलिस ने धार्मिक हिंसा भड़काने वाला माना है। जिस पर हाथीपोल पुलिसथाना में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि सभा में भड़काऊ और विवादित मानते हुए (FIR) एफआईआर दर्ज की गई है।

उन्होने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन

Tags : Bageshwar Dham Sarkar, Dhirendra Krishan Shastri, Udaipur

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version