उदयपुर। देशभर में क्रेडिट सोसायटी (Adarsh Credit Society ) के घोटालों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। अभी उदयपुर (Udaipur) में जीएसटी विभाग (GST)द्वारा सोसायटी में गलत मदों में जीएसटी क्रेडिट (GST Input Credit Tax) के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 करोड़ 6 लाख रुप्ए की रिकवरी की है। आदर्श क्रेडिट को.ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा 36 करोड़ 8 लाख रुपए की गलत जीएसटी क्रेडिट पकड़ी है। इस क्रेडिट सोसाइटी पर देश में 14 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फ्रॉड करने का मामला चल रहा है।
जीएसटी विभाग की इस कार्रवाई से कई नामी कंपनियों में भी हड़कंप सा मच गया। विभाग द्वारा मौके पर 19 करोड़ 6 लाख रुप्ए की रिकवरी की गई है। बाकी रकम की रिकवरी भी की जायेगी।
आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी (Adarsh Credit Society Limited ) द्वारा गलत तरीकों से जीएसटी की क्रेडिट ली गई थी। विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे है।
2018 से मामला लंबित
2018 में एसओजी ने 28 दिसंबर को आदर्श सोसाइटी (Adarsh Society) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद 22 मार्च 2019 को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (Money Laundering Act) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था।
More News: adarsh credit cooperative society, adarsh credit cooperative society latest news, adarsh credit cooperative society complaints, adarsh credit cooperative society news, adarsh credit cooperative society login, adarsh credit cooperative society branches, adarsh credit cooperative society hindi news, adarsh credit cooperative society news today, adarsh credit cooperative society ltd interest rates, adarsh credit cooperative society balance sheet, adarsh credit cooperative society limited, adarsh credit cooperative society case status, adarsh credit cooperative society ltd branches, adarsh credit cooperative society ltd, adarsh credit cooperative society recruitment 2015, adarsh credit cooperative society branches list, adarsh credit cooperative society recruitment, www adarsh credit cooperative society, adarsh credit cooperative society bank, adarsh credit cooperative society logo, adarsh credit cooperative society recruitment 2016