भाजपा को हार की बौखलाहट अभी से होने लगी – धारीवाल

कोटा। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल (UDH Minister Shanti Dhariwal)ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए बयान जारी किया है कि जिस निजी बिजली कंपनी को चुनावी मुददा बनाने की बात कह रही है वह कंपनी भाजपा के राज में ही कोटा में आई है ओर भाजपा सरकार ने ही कंपनी से 20 साल का एग्रीमेंट किया है। कांग्रेस सरकार आते ही हमने कंपनी की कारगुजारियों को उजागर करते हुए कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है। कांग्रेस के सरकार में आते ही कंपनी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है, पुलिस जल्द ही कंपनी के खिलाफ चालान भी पेश करेगी, चुंकी भाजपा सरकार ने कंपनी के साथ 20 साल का करार किया था। इसलिए न्यायलय में कंपनी को ले जाकर उसकी कारगुजारियां को सबूत सहित पेश किया गया है ओर कानूनी प्रक्रिया के तहत निजी बिजली कंपनी को यहॉ से रवाना करवाने के प्रयास लगातार किए जा रहे है।

मंत्री धारीवाल ने भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड द्वारा कोटा में चल रहे विकास कार्यो में केन्द्र सरकार का पैसा होने लगा होने का भी जनता को गुमराह करने वाला बताते हुए कहा है कि स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे विकास कार्यो में केन्द्र की ओर से कोई अंश नही आया है अगर पैसा आया होता तो पांच साल भाजपा का राज था तब क्यो विकास कार्य को शुरू नही करवाया गया है। राज्य सरकार के हिस्से के आए पैसो से शहर के विकास कार्यो करवाए जा रहे है ओर शहर की जनता जानती है कि भाजपा के राज में कोटा में कितने विकास कार्य हुए है ओर जब से कांग्रेस सत्ता में आई है आवागमन से लेकर पयर्टन ओर जनता की सुविधाओ के लिए हजारो करोड के प्रोजेक्टस चलाए जा रहे है । भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार में कोटा सहित प्रदेश में विकास कार्यो की तो बात ही मत किजिए बुनियादी सुविधाओ के लिए भी जनता को भाजपा सरकार ने महरूम रखा जिसका नतीजा था कि जनता ने कांग्रेस को सत्ता की कमान सौपी ओर कांग्रेस सरकार लोक कल्याणकारी योजनाओ के साथ प्रदेश के विकास के लिए जो काम करवा रही है। उससे भाजपा में खलबली मची हुई है।

उन्होने कहा कि प्रदेश के तीनो बडे शहरो के 6 निगमो पर कांग्रेस को जीत मिलेगी ओर शहरो में एक बार फिर अभूतपूर्व विकास कार्य होगे। मंत्री धारीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है भाजपा निगम चुनाव में भी हवा हवाई बाते कर रही इनके पास पिछली सरकार की नाकामीयो को छिपाने के अलावा कुछ नही हैं ।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version