कोटा। देश के आईआईटीए (JOSSA Counseling 2020)एनआईटी सहित 110 संस्थानों की 50 हजार 798 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग जारी है। ज्वाइंट काउंसलिंग के द्वितीय राउण्ड का सीट आवंटन 21 अक्टूबर को शाम 5 बजे एवं प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के बाद भरी व रिक्त सीटों की जानकारी सुबह 10 बजे उपलब्ध करवा दी जाएगी। जिन विद्यार्थियों को द्वितीय राउण्ड में पहली बार काॅलेज सीट आवंटित होंगी, उन्हें सीट असेप्टेंस फीस जमा करवाकर आॅनलाइन रिपोर्टिंग 23 अक्टूबर शाम 5 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी। ऐसे विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के पश्चात अपलोड किए गए दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर क्वेरी आई है, उन्हें 20 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक उस क्वेरी का रिस्पांस करना होगा। अन्यथा उनकी आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार जिन विद्यार्थियों को प्रथम राउण्ड में सीट का आवंटन हुआ है और आॅनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान फ्लाॅट व स्लाइड विकल्प को चुना है। यदि ऐसे विद्यार्थी जो अपने द्वारा प्रथम काउंसलिंग राउण्ड के दौरान लिए गए फ्लाॅट व स्लाइड विकल्प को बदलकर आगे की काउंसलिंग में जाना चाहते हैं, तो ऐसे सभी विद्यार्थियों को जोसा द्वारा प्रत्येक राउण्ड सीट आवंटन के बाद अपने काउंसलिंग विकल्प बदलने का मौका दिया जाएगा। विद्यार्थी अपने चुने गए काउंसलिंग विकल्प फ्लाॅट विकल्प को स्लाइड व फ्रीज में एवं स्लाइड विकल्प को फ्रीज में बदलकर आगे की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। इस वर्ष 6 राउण्ड में काउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न होगी।
प्रथम राउण्ड में शीर्ष आईआईटी की क्लोजिंग रैंक
एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के बाद ओपन कैटेगिरी में जेण्डर न्यूट्रल पूल से आईआईटी मुम्बई की क्लोजिंग रैंक 5700, दिल्ली की 5886, कानपुर की 8601, मद्रास की 8391, खड़गपुर की 10 हजार 358, रुड़की की 10499, गुवाहाटी की 7 हजार 943 रही। इसके विपरीत इन शीर्ष आईआईटी की फीमेल पूल कोटे से क्लोजिंग रैंक मुम्बई की 10,859, दिल्ली की 11,568, कानपुर की 15,526, मद्रास की 11,474, खड़गपुर की 18,150, रुड़की की 16,267, गुवाहाटी की 13,137 रैंक रही।