कोटा। देश के कुल 110 कॉलेजों की 50798 सीटों के लिए जोसा द्वारा (Josaa counselling 2020)ज्वाइंट काउंसलिंग प्रारंभ हो चुकी है, जिसमें 23 आईआईटी की 16053 सीटें, 31 एनआईटी की 23506 सीटें, 26 ट्रिपलआईटी की 5643 सीटें एवं 28 जीएफटीआई की 5596 सीटें शामिल हैं। विद्यार्थी 15 अक्टूबर सांय 5 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व कॉलेज ब्रांचेंज की च्वाइसेज भर सकते हैं। ज्वाइंस सीट काउंसलिंग का द्वितीय मॉक सीट अलोकेशन 14 अक्टूबर बुधवार को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा, पूर्व में जारी किए गए प्रथम मॉक सीट अलोकेशन में कुल 1 लाख 61 हजार 577 विद्यार्थियों ने 1 करोड़ 59 लाख 52 हजार 78 च्वाइसेस भरी थी। इस वर्ष जोसा काउंसलिंग छह राउण्ड में संपन्न होगी। इस काउंसलिंग में विद्यार्थियों को 110 कॉलेजों के 671 प्रोग्राम्स की च्वाइस को भरने का विकल्प दिया गया है, प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट (ALLEN Career Institute) के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थी जोसा काउंसलिंग में भरी हुई च्वाइसेज को 14 अक्टूबर सुबह 10 बजे से लॉक कर सकते हैं। विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज च्वाइसेस को 15 अक्टूबर शाम 5 बजे तक लॉक नहीं करने पर अंतिम सेव च्वाइस स्वतः ही लॉक हो जाती है। 17 अक्टूबर को सीट आवंटित होने पर विद्यार्थियों को 19 अक्टूबर तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर फीस जमा एवं दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। अपलोड किए जाने वाले दस्तावेजों में विद्यार्थियों को 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, कैटेगिरी सर्टिफिकेट, कैंसिल चेक की कापी, मेडिकल सर्टिफिकेट, जेईई-मेन अथवा एडवांस्ड का प्रवेश पत्र शामिल हैं। ओबीसी एवं ई-डब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र 1 अप्रेल 2020 के बाद का होना अनिवार्य है। संबंधित दस्तावेजों के प्रारूप जोसा काउंसलिंग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। जोसा काउंसलिंग बिजनस रूल के अनुसार कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज नहीं देने पर संबंधित कैटेगिरी वाले विद्यार्थी का आवंटन निरस्त करते हुए उसे आगामी काउंसलिंग राउण्ड में सामान्य श्रेणी से सीआरएल के आधार पर सीट आवंटित की जाएगी।