कोटा। आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)द्वारा 27 सितम्बर को आयोजित की गई देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड (JEE Advanced-Answer Key)जिसके प्रश्नपत्र जारी किए जा चुके हैं, विद्यार्थियों के रिकॉर्डेड रेस्पोंस एवं प्रोविजनल आंसर की 29 सितम्बर, मंगलवार को सुबह 10 बजे जारी होंगे।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड वेबसाइट पर दिए गए कैंडिडेट पोर्टल पर जाकर जेईई-एडवांस्ड, रजिस्ट्रेशन नम्बर, जन्मतिथि, रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर डालकर अपना रिकॉर्डेड रेस्पोंस निकाल सकते हैं। इस बार पूर्व में ही जेईई-एडवांस्ड पेपर जारी होने के कारण विद्यार्थियों को अपने पेपर के आंकलन का अच्छा समय मिल गया है। विद्यार्थी जारी किए गए, रिकॉर्डेड रेस्पोंस में अपने द्वारा दिए गए उत्तरों के स्टेटस के साथ-साथ क्या उत्तर दिया है, मार्क ऑफ रिव्यू में रखा है या मार्क फॉर रिव्यू में रखकर उत्तर दिया है इस बारे में स्पष्ट जानकारी प्राप्त कर सकेगा।
विद्यार्थियों को जारी होने वाली प्रोविजनल आंसर की के लिए फीडबैक एवं कमेंट देने के लिए 30 सितम्बर शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है। जेईई-एडवांस्ड की फाइनल आंसर की एवं परिणाम 5 अक्टूबर को सुबह 10 बजे जारी किए जाएंगे।