जोधपुर। कथा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान,जोधपुर (Jodhpur) (पंजीकृत) प्रदत्त राज्य स्तरीय कथा अलंकरण श्रृंखला के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 (2023-24) में हिन्दी,राजस्थानी,उर्दू एवं असमिया भाषाओं के ( litterateurs) दस साहित्यकारों, एक (social workers) सामाजिक कार्यकर्ता, तीन साहित्यिक पत्रिकाओं के संपादकों एवं दो (journalists) पत्रकारों को अलंकृत किया जाएगा। कथा संस्थान के सचिव-साहित्यकार मीठेश निर्माेही ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर जहूर खां मेहर और उन्होंने संयुक्त रूप से यह घोषणा की ।
सूर्यनगर शिखर सम्मान
कथा संस्थान के सचिव के मुताबिक जोधपुर में जन्मी हिन्दी की जानी-मानी कथाकार मनीषा कुलश्रेष्ठ (जयपुर) को उनके समग्र सर्जन कर्म (कथा, आलोचना, संपादन एवं अनुवाद) और ‘सीमान्त लोक संगठन’ के अध्यक्ष, पाक विशिष्ट संघ एवं यूनिवर्सल जस्ट एक्शन सोसाइटी -उजास के संस्थापक तथा भारत में पाक विस्थापितों एवं दक्षिण एशिया के शरणार्थी अधिकारों के लिए के संघर्ष करने वाले सुविख्यात सामाजिक कार्यकर्ता हिन्दू सिंह सोढ़ा (जोधपुर) को उनके द्वारा की गई विशिष्ट सामाजिक सेवाओं के दृष्टिगत ‘‘सूर्यनगर शिखर सम्मान’’ से अलंकृत किये जाने की घोषणा की गई है ।
यह भी पढ़ें : रेल यात्रियों को इकोनॉमी मील्स में मात्र 20 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन
कथा के मानद सचिव मीठेश निर्माेही ने बताया कि कथा अलंकरणों की इस श्रृंखला में हिन्दी के सुप्रतिष्ठ कवि विनोद पदरज (सवाई माधोपुर) को उनके कविता संग्रह ‘यत्क्रोंचमिथुनादेकम् पर ‘नन्द चतुर्वेदी कविता सम्मान’ हिन्दी के सुप्रतिष्ठ कथाकार डॉ. प्रबोध कुमार गोविल ( जयपुर ) को उनके समग्र सृजन कर्म पर ‘‘पंडित चन्द्रधर शर्मा गुलेरी कथा सम्मान’’ तथा हिन्दी की ही सुप्रतिष्ठ कथाकार प्रगति गुप्ता (जोधपुर) को उनके कथा संग्रह ‘स्टेपल्ड पर्चियां’ पर ‘‘रघुनंदन त्रिवेदी कथा सम्मान’’ से समादृत किया जाएगा ।
इसी तरह राजस्थानी में ख्यातनाम कवि एवं अनुवादक डॉ. मंगत बादल(रायसिंह नगर-श्री गंगानगर) को उनके समग्र सृजन कर्म पर ‘‘सत्यप्रकाश जोशी कविता सम्मान’’ जाने-माने कथाकार डॉ. जितेन्द्र सोनी (जयपुर) को उनके राजस्थानी कहानी संग्रह ‘भरखमा’ पर ‘‘सांवर दइया कथा सम्मान’’ तथा हिन्दी एवं राजस्थानी के सुप्रतिष्ठ कहानीकार एवं उपन्यासकार डॉ. ओम भाटिया ( जैसलमेर ) को उनके समग्र सृजन कर्म पर ‘‘चैन सिंह परिहार साहित्य सम्मान’’, राजस्थान मूल के असमिया और हिन्दी के सुप्रतिष्ठ साहित्यकार, अनुवादक एवं लिप्यांतरण कर्ता देवी प्रसाद बागड़ोदिया (डिबरूगढ़ – आसाम) को राजस्थानी से असमिया में लिप्यांतरित पुस्तक ‘मीराबाई’ पर ‘‘अगर चंद नाहटा लिप्यांतरण सम्मान’’ एवं राजस्थानी के जाने-माने लघु कथाकार एवं अनुवादक डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा (सुजान गढ़) को उनके समग्र अनुवाद कर्म पर ‘‘डॉ. नारायणसिंह भाटी अनुवाद सम्मान’’ तथा उर्दू की सुप्रतिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर (डॉ.) सरवत खान (उदयपुर) को उनके समग्र सृजन कर्म पर ‘‘मख्मूर सईदी साहित्य सम्मान’’ से समादृत किया जाएगा।
अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here
मीठेश निर्माेही ने यह भी बताया कि इसी तरह साहित्यिक पत्रकारिता में विशिष्ट अवदान के लिए हिन्दी की साहित्यिक वार्षिकी ‘कथारंग’ के यशस्वी संपादक एवं साहित्यकार डॉ. हरीश बी.शर्मा (बीकानेर) को ‘‘प्रकाश जैन ‘लहर’ साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान’’, बाल साहित्य की त्रैमासिक पत्रिका ‘‘बाल वाटिका’’ के यशस्वी संपादक एवं साहित्यकार डॉ. भैरूंलाल गर्ग (भीलवाड़ा) को ‘‘जयप्रकाश भारती साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान’’ तथा राजस्थानी त्रैमासिक ‘‘कथेसर’’ के यशस्वी संपादक एवं साहित्यकार रामस्वरूप ‘किसान’ को ‘‘पारस अरोड़ा ‘अपरंच साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान’’ तथा पत्रकारिता क्षेत्र में अपने जीवनकाल में किये गये विशिष्ट अवदान के लिए यशस्वी पत्रकार गुलाब बत्रा (जयपुर) को ‘‘गोवर्द्धन हेड़ाऊ रचनात्मक पत्रकारिता सम्मान’’ एवं सैयद मुनव्वर अली (जोधपुर ) को ‘‘चंद्रशेखर अरोड़ा रचनात्मक पत्रकारिता सम्मान’’ से समादृत किये जाने की घोषणा की गई है।
ये रहे निर्णायक –
कथा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान के सचिव साहित्यकार मीठेश निर्माेही ने बताया कि हिन्दी, राजस्थानी, उर्दू एवं असमिया साहित्य से संबंधित घोषित इन कथा अलंकरणों -‘‘सूर्यनगर शिखर सम्मान ’’(साहित्य) में साहित्यकार नंद भारद्वाज (जयपुर), प्रोफेसर जहूर खां मेहर एवं मीठेश निर्माेही (जोधपुर) तथा सूर्यनगर शिखर सम्मान (समाज सेवा) में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश माननीय गोविन्द माथुर, पर्यावरण विद् एवं समाज सेवी प्रोफेसर डॉ.एस. एम. मोहनोत (जोधपुर) एवं हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय राजस्थान, जयपुर की कुलपति प्रोफेसर डॉ. सुधि राजीव, ‘‘नंद चतुर्वेदी कविता सम्मान’’ में साहित्यकार गोविन्द माथुर एवं कृष्ण कल्पित (जयपुर) तथा रामकिशोर उपाध्याय(दिल्ली ), ‘‘पंडित चन्द्रधर शर्मा गुलेरी कथा सम्मान’’ में साहित्यकार धीरेन्द्र अस्थाना (मुम्बई), रत्न कुमार सांभरिया (जयपुर) तथा मधु आचार्य (बीकानेर), ‘‘रघुनंदन त्रिवेदी कथा सम्मान’’ में कथाकार हरि प्रकाश राठी एवं डॉ.फतेह सिंह भाटी (जोधपुर ) तथा माधव नागदा (कांकरोली), राजस्थानी के ‘‘सत्यप्रकाश जोशी कविता सम्मान’’ में साहित्यकार डॉ. अर्जुन देव चारण (जोधपुर ),ओम नागर(मुम्बई) तथा डॉ.राजेश व्यास (जयपुर ), ‘‘सांवर दइया कथा सम्मान’’ में डॉ. मंगत बादल (राय सिंह नगर), मीठेश निरमोही ( जोधपुर) तथा डॉ.सुमन बिस्सा (जोधपुर), ‘‘चैन सिंह परिहार कथा सम्मान’’ में साहित्यकार डॉ.गजे सिंह राजपुरोहित(जोधपुर), दिनेश पांचाल (डूंगरपुर) तथा रामस्वरूप किसान (परलीका), ‘‘डॉ.नारायणसिंह भाटी अनुवाद सम्मान’’ में साहित्यकार एवं अनुवादक डॉ.मदन सैनी (डूंगरगढ़), बुलाकी शर्मा (बीकानेर) तथा डॉ.शारदा कृष्ण (सीकर) एवं ‘‘अगर चंद नाहटा लिप्यांतरण सम्मान’’ में साहित्यकार एवं अनुवादक किशोर जैन एवं विनोद रिंगानिया (गुवाहाटी) तथा मीठेश निर्माेही (जोधपुर ) एवं उर्दू के ‘‘मख्मूर सईदी साहित्य सम्मान’’ में साहित्यकार सर्व श्री चंद्रभान ख़याल (दिल्ली), हबीब कैफ़ी एवं डॉ. निसार राही (जोधपुर) निर्णायक रहे।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
इसी तरह ‘‘प्रकाश जैन ‘लहर’ साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान’’ में डॉ. कृष्ण कुमार आशु (श्री गंगानगर), साहित्यकार दशरथ कुमार सोलंकी (जोधपुर)तथा डॉ.ब्रज रतन जोशी ( बीकानेर), ‘‘जयप्रकाश भारती साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान’’ में साहित्यकार एवं संपादक डॉ. दिविक रमेश एवं देवेन्द्र कुमार मेवाड़ी (दिल्ली), सुधीर सक्सेना सुधि (अजमेर) तथा इसी तरह राजस्थानी के ‘‘पारस अरोड़ा ‘अपरंच’ साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान’’ में साहित्यकार एवं संपादक श्याम महर्षि (श्री डूंगरगढ़), शंकर सिंह राजपुरोहित (बीकानेर) तथा पदम मेहता (जोधपुर ) तथा इसी तरह ‘‘गोवर्द्धन हेड़ाऊ रचनात्मक पत्रकारिता सम्मान’’ में प्रोफेसर डॉ.दुर्गा प्रसाद अग्रवाल (जयपुर), आनंद राज व्यास (जोधपुर) तथा मधु आचार्य (बीकानेर), ‘‘चंद्रशेखर अरोड़ा रचनात्मक पत्रकारिता सम्मान’’ में प्रोफेसर डॉ.सत्यनारायण (जयपुर), राजीव गौड़ ( जोधपुर) तथा चंदन सिंह भाटी ( जैसलमेर) निर्णायक रहे।
यह भी पढ़ें : Nimbu Mirch Totke : नींबू मिर्ची बांधने से कैसे मिलती है तरक्की या असफलता, जाने कैसे
Tags : social workers, journalists, editors of Hindi, Rajasthani, Urdu and Assamese, honored,