जोधपुर। जोधपुर —जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jodhpur-Jaipur National Highway) पर गुरुवार रात झुड़ली फांटे के पास (Bolero Jeep-Trailer Accident) बोलेरो जीप व ट्रोले में हुई भिड़ंत में छह जनों की मौत हो गई। जबकि तीन जनें गभीर रुप से घायल हो गए। तेज रफतार बोलेरो जीप (Bolero Jeep) ट्रोले में घुस गई। सभी मृतक चुरु जिले के राजगढ़ के रहने वाले है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बोलेरो जीप में सवार सभी लोग बाड़मेर स्थित कुलदेवी नागाणा राय माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।
बोलेरो जीप आगे चल रहे ट्रोले में घुस गई। बोलेरो जीप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई, और तीन जने गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्होने एमडीएम अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
इस हादसे के बाद राजमार्ग (Jodhpur-Jaipur National Highway) पर लंबा जाम लग गया। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।
इस हादसे में मधु कवंर 19, चैन सिंह 19, उदय प्रताप सिंह 20, मंजू कवंर , प्रवीण सिंह, दर्पण 6 , निवासी राजगढ़, जिला चुरु ने दम तोड़ दिया। संजू कवंर, विजय सिंह व पवन सिंह, निवासी ख्याली, जिला चुरु गंभीर घायल है। जिनका इलाज चल रहा है।
Jodhpur Accident : गांव में मच गय कोहराम
इस हादसे की सूचना जैसे ही गांव पहुंची तो परिजनों व अन्य ग्रामीणों में कोहराम सा मच गया।
पुलिस ने परिजनों के पहुंचने के बाद सभी मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
अधिकारी पहुंचे अस्पताल
इस हादसे की सूचना पाकर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कयाल सहित अन्य अधिकारी मथुरादास अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के चिकित्सकों को उचित इलाज करने के निर्देश दिए।
Tags : Jodhpur, Accident, Six killed, Bolero jeep-truck Accident, Jodhpur to Jaipur Highway,