जोधपुर। उत्कर्ष क्लासेस (Utkarsh Classes) द्वारा वर्ष 2023 (New Year 2023) के आगमन पर देश भर के विद्यार्थियों के लिए अपने ऑनलाइन कोर्सेस (Online Courses) पर महा डिस्काउंट ऑफर (offer Discount) दिए जाने की घोषणा की गई है। इसके तहत 29 से 31 दिसंबर तक उत्कर्ष एप के 650 से अधिक ऑनलाइन कोर्सेस इस तीन दिवसीय डिस्काउंट ऑफर के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए 90 प्रतिशत तक की छूट के साथ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
डिस्काउंट ऑफर के अंतर्गत उत्कर्ष एप में उपलब्ध 650 ऑनलाइन कोर्सेस
उत्कर्ष क्लासेस (Dr Nirmal Gehlot, Founder and CEO of Utkarsh classes) के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत ने देश भर के सभी विद्यार्थियों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि इस अवसर पर संस्थान द्वारा रखे गए डिस्काउंट ऑफर के अंतर्गत उत्कर्ष एप में उपलब्ध 650 से अधिक केन्द्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं सहित विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं एवं स्कूली ट्यूशन के लाइव फ्रॉम क्लासेस और रिकॉर्डेड ऑनलाइन कोर्सेस बेहद कम शुल्क में विद्यार्थी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त उत्कर्ष एप के ऑनलाइन कोर्सेस सीएससी या ई-मित्र से खरीदने पर 10% अतिरिक्त डिस्काउंट का भी प्रावधान है।
Utkarsh Classes offers discounts : नव वर्ष पर इन कोर्सेस पर मिलेगा डिस्काउंट
डॉ. गहलोत ने बताया कि इसके अंतर्गत आईएएस, एसएससी, बैंक, रेलवे, केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) इत्यादि के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा एवं बिहार के विभिन्न राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं सहित नीट-जेईई, क्लेट, सीयूईटी, डिफेंस, नर्सिंग, कृषि, न्यायपालिका परीक्षा, इंजीनियरिंग के ऑनलाइन कोर्सेस के अलावा सीबीएसई एवं आरबीएसई तथा विभिन्न राज्य बोर्ड के तहत कक्षा 6 से 12 तक (हिंदी व अंग्रेजी माध्यम) के ऑनलाइन ट्यूशन कोर्सेस पर 90 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – उत्कर्ष के ऑनलाइन स्टूडेंट ने पेश की मिसाल, जूस का ठेला लगाते हुए बना शारीरिक शिक्षक
Tags : Utkarsh App, Utkarsh classes,