जैसलमेर। वायु सेना स्टेशन जैसलमेर (AIR FORCE STATION JAISALMER)के स्टेशन कमांडर का पदभार(GROUP CAPTAIN AMARDEEP SINGH PANNU) ग्रुप कैप्टन अमरदीप सिंह पन्नू वायु सेना मेडल ने ग्रहण किया।
उन्होंने एयर कमोडोर शैलेश रंजन विशिष्ट सेवा मेडल सेवायु सेना स्टेशन जैसलमेर की कमान संभाली।
इस अवसर पर, वायु स्टेशन में वायु योद्धाओं द्वारा पदभार ग्रहण समारोह परेड का आयोजन किया गया। ग्रुप कैप्टन अमरदीप सिंह पन्नू वायु सेना मेडल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, डिफेन्स सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर के छात्र रह चुके हैं। अपने 26 वर्षो के कार्यकाल के दौरान उन्हें कई लड़ाकू विमानो को उड़ाने का अनुभव प्राप्त हैं। इससे पहले वे अग्रणी लड़ाकू स्क्वाड्रन के कमांडिंग अफसर एवं फ्लाइट कमांडर के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं।