Jaisalmer News। राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित (Jaisalmer Desert Festival) मरू महोत्सव 2021 में कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। लोक प्रसिद्ध मरु महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को मरुधरा के लोक जीवन और परम्पराओं की महक भरे कई आयोजनों ने खासा आकर्षण जगाते हुए लोकानुरंजन किया।
जिसमें खासतौर पर मिस मूमल (Miss Moomal 2021) का खिताब लक्षिता सोनी (Lakshita Soni)ने जीता वंही मरु श्री यानि कि(Mr. Desert)मिस्टर डेजर्ट के खिताब से(Krishna Kumar Pareek) कृष्ण कुमार पारीक को नवाजा गया।
24 से 27 फरवरी तक आयोजित हो रहे मरू महोत्सव(Jaisalmer Desert Festival)के दुसरे दिन ये दोनों प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थी। निर्णायकों ने गहन विचार विमर्श के बाद मिस मूमल और मिस्टर डेजर्ट के नामों के घोषणाएं की।
प्रातः विश्वप्रसिद्ध ऎतिहासिक सोनार दुर्ग से मनोहारी शोभायात्रा निकली। इसे राजस्थान फाउण्डेशन नई दिल्ली के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, पर्यटन निदेशक निशान्त जैन, विधायक रूपाराम, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह, पूर्व जिलाप्रमुख अंजना मेघवाल आदि ने हरी झण्डी दिखायी।
इस मौके पर नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना, मरु महोत्सव के जिला प्रभारी अशोक कुमार, जय हिन्द जैसलमेर की संस्थापक पारूल महाजन, पर्यटन उप निदेशक भानुप्रताप, नगर परिषद आयुक्त फतेहसिंह मीणा सहित जन प्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि व पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे।
शोभायात्रा सोनार किले से निकल कर गोपा चौक, गांधी चौक आदि मुख्य मार्गों से होती हुई पूनम स्टेडियम पहुंची जहाँ पुष्पवृष्टि कर भव्य स्वागत किया गया। रास्ते भर शोभायात्रा का शहरवासियों ने दिल खोलकर स्वागत किया। शोभायात्रा में स्वागत में उमड़े शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवृष्टि की।
शोभायात्रा में मंगल कलश लिए बालिकाएं, लोक वाद्यों की धुनों पर रास्ते भर गाते-थिरकते लोक नृत्य करते लोक कलाकारों के समूह, कच्छीघोड़ी कलाकार, ऊँट पर सवार बीएसएफ के सजे-धजे बाँके, श्रृंगारित ऊँटों पर सवार प्रतिभागी एवं मरुधरा के परिधानों में पूर्व मरु श्री, आकर्षक व विचित्र परिधानों में शामिल कलाकार, आदि आकर्षण के केन्द्र रहे।
पूनम स्टेडियम पहुंचने पर राजस्थान फाउण्डेशन नई दिल्ली के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, पर्यटन निदेशक निशान्त जैन, विधायक रूपाराम, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह, पूर्व जिलाप्रमुख अंजना मेघवाल आदि अतिथियों ने शोभायात्रा को देखा तथा बीएसएफ के ऊँटसवार बांकों की सलामी स्वीकार की।
समारोह का संचालन जने-माने रंगकर्मी एवं ओजस्वी मंच संचालक विजय कुमार बल्लाणी ने किया। सहयोगी के रूप में अर्जुनसिंह ने उनका साथ दिया।
Jaisalmer Desert Festival : आसमाँ ने दिया स्वर्णिम महोत्सव का पैगाम
पूनम स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने पीत वर्णी 10 हजार गुब्बारे आसमान में उड़ा कर मीलों तक स्वर्णिम महोत्सव की आभा का संदेश दिया।
Jaisalmer Desert Festival : आकर्षण से भरी रही प्रतिस्पर्धाएं
गुरुवार का दिन मरु महोत्सव के मुख्य आकर्षण से भरी स्पर्धाओं के नाम रहा। अतिथियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के विजेताआंंे का प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इसमें कड़ी स्पर्धा में कृष्ण कुमार पारीक मिस्टर डेजर्ट (मरुश्री) तथा सुश्री लक्षिता सोनी मिस मूमल-2021 चुने गए।
साफा बांध प्रतियोगिता में जीवनपाल सिंह प्रथम, अजीज खान मोकला द्वितीय एवं गंगाराम चौधरी व हंसाराम संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।
मूमल-महेन्द्रा झांकी प्रतियोगिता में सैण्टपॉल स्कूल, जैसलमेर -प्रथम, करणी बाल मन्दिर उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वितीय तथा लाल बहादुर शास्त्री उच्च प्राथमिक विद्यालय ने तृतीय स्थान पाया।
मूँछश्री प्रतियोगिता में मुकेश कुमार प्रथम, शिवरतन व्यास द्वितीय तथा मनीष कुमार मीणा ने तृतीय स्थान पाया।
Jaisalmer Desert Festival : सेण्ड आर्ट ने किया मुग्ध
मरु महोत्सव के अन्तर्गत पूनम स्टेडियम में जाने-माने सैण्ड आर्ट विशेषज्ञ जिय रावत (पुष्कर) द्वारा जैसलमेर के सोनार किले और राजस्थान की लोक संस्कृति पर निर्मित सैण्ड आर्ट ने दर्शकों को जबर्दस्त मंत्र मुग्ध किया।
आर्टिस्ट वल्लभ ने इसके सृजन में सहयोग दिया। सैकड़ों लोगाें ने इसे देखा और सेण्ड आर्टिस्ट बजय रावत की सराहना की।
गौरतलब है कि मिस मूमल का खिताब (Manasi Chandak)मानसी चांडक(Miss Moomal & Mr. Desert) ने जीता था।
More News : Jaisalmer Desert Festival