जैसलमेर। राजस्थान (Rajasthan)के अल्पसंख्यक और वक्फ मंत्री शाले मोहम्मद (Saleh Mohammad) के पिता और कांग्रेस से वरिष्ठ नेता गाजी फकीर (Ghazi Fakir) का जोधपुर के शुभम हॉस्पिटल(Shubham Hospital, Jodhpur) में इंतकाल हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हे सुबह 11 बजे गाजी फकीर के पैतृक गांव झाबरा में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। उनके निधन पर मुख्यमंत्री सहित अनेक नेताअेां ने शोक संवेदनाए व्यक्त की है।
धर्मगुरु से थी पहचान
गाजी फकीर सिंधी मुस्लिम धर्मगुरु थे। सिंधी मुस्लिम समाज में उनकी खास पहचान थी। उनके जाने से (Jaisalmer District) जैसलमेर जिले और मुस्लिम समुदाय में शोक की लहर है। यहां लोग उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर रहे हैं।
अल्पसंख्यक और वक्फ मंत्री शाले मोहम्मद जी के वालिद ए मोहतरम जनाब गाजी फकीर के इंतकाल का समाचार जानकर गहरा दुःख हुआ। परवरदिगार मरहूम को मगफिरत के साथ जन्नतुल फिरदौस में आला मकाम अता फरमाए। साथ ही घर वालों और उनके अजीज ओ अकरब को सब्र ए जमील अता फरमाए।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 27, 2021
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर संवेदनाएं व्यक्त की
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Congress Leader)और गहलोत सरकार में अल्पसंख्यक और वक्फ मंत्री शाले मोहम्मद
के पिता के निधन पर CM अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी शोक जताया है।
भारत से पाकिस्तान तक सरहद का सुल्तान गाजी फकीर
उन्होंने ट्वीट कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। अपने ट्वीट में गहलोत ने लिखा है कि यह समाचार जानकर गहरा दुःख हुआ। परवर दिगार मरहूम को मगफिरत के साथ जन्नतुल फिरदौस में आला मकाम अता फरमाए। साथ ही घर वालों और उनके अजीज ओ अकरब को सब्र ए जमील अता फरमाए।
More News : Jaisalmer news, ghazi fakir, ghazi fakir passed away, CM Ashok Gehlot, Saleh Mohammad father passed away, congress leaer ghazi fakir died, Rajasthan government,ghazi fakir family, ghazi fakir history, ghazi fakirka photo, ghazi fakir kon tha,