जोधपुर। जैसलमेर -बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jaisalmer -Bikaner National Highway)पर शनिवार को सुबह बाप पुलिसथाना क्षेत्र के गाडना गांव(Gadna Village) में सुबह दिल्ली से जैसलमेर (Delhi to Jaisalmer) घूमने जा रहे पर्यटकों (Tourist) की मिनी बस ट्रॉले की भिड़त(Mini Bus-Truck) हो गई, जिसमें दो महिलाओं सहित पांच जनों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हे प्राथमिक चिकित्सा के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया। नई दिल्ली में हैवल्स कंपनी में कार्यरत दोस्तों ने सप्ताहंत में जैसलमेर घूमने का प्लान बनाया था और सभी मिनी बस से जा रहे थे। इस हादसे की सूचना पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। इस हादसे पर मुख्यमंत्री ( Ashok Gehlot)अशोक गहलोत ने ट्विटर पर संदेश देकर गहरा दुःख प्रकट किया है।
बाप पुलिसथाना से मिली जानकारी अनुसार जैसलमेर -बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिनी बस और ट्रॉले में टक्कर हो गई। जिसमें पांच जनों की मौत हो गई। जिसमें जेवेद्र चौधरी, पूजा पंचाल, विकास रोहिला, और रिऋा जैन की मौत हो गई।
प्रथम दृष्टया सामने आया कि दोनों वाहनों की स्पीड तेज थी। तेज गति होने के कारण बस के परखच्चे उड़ गए। बस का अधिकतर हिस्सा ट्रॉले में फस गया और उखड़ गया। इससे मिनी बस में सवार लोगों की चिखने चिल्लाने की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे मौके पर भीड़ जमा हो गई और सभी मदद में लग गए। ग्रामीणों ने बस में सवार लोगों को बाहर निकाला और स्थानीय पुलिस की मदद से अस्पताल भिजवाया। जबकि 12 लोग घायल हैं जिसमें सर्वात्तम पंचाल, आरनव पंचाल (13), अभिनव पंचाल (8), रिऋा रोहिला, विहान रोहिला, अंकुल चौधरी, आरव चौधरी (8), संदीप कुमार, कामना शिवेन, विवान, पुलकित जैन हैं। इन्हे प्राथमिक चिकित्सा के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया। बस मे सवार सभी नई दिल्ली से जैसलमेर घूमने जा रहे थे।
जोधपुर के बाप क्षेत्र में गाड़ना गांव के पास NH-11 पर हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस बेहद कठिन समय में सम्बल दें, दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 13, 2021
पुलिस ने ट्रॉले के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है।