Smuggler Kamlesh Prajapt Encounter : बाड़मेर में तस्कर कमलेश उर्फ कमल प्रजापत की एनकाउंटर में मौत

kamlesh prajapat, kamlesh prajapt barmer, kamlesh prajapat encounter, kamlesh prajapat barmer encounter, kamlesh prajapat death, smuggler Kamlesh alias Kamal, IPS Anand Sharma, Smuggler kamlesh prajapt,

बाड़मेर। बाड़मेर जिले (Barmer)में पुलिस ने कुख्यात तस्कर मोस्ट वांटेड कमलेश उर्फ कमल प्रजापत (Smuggler Kamlesh Prajapt) को देर रात सदर पुलिसथाना (Sadar Police Station) क्षेत्र में हुई मुठभेड़ (Encounter In Barmer) में मार गिराया है। तस्कर के पास से पुलिस को करीब 60-70 लाख की नकदी, अफीम, हथियार और सोने के गहने मिले है। इसके साथ ही पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लग्जरी गाड़ियां भी जब्त किया है।

पुलिस ने कुख्यात तस्कर मोस्ट वांटेड कमलेश उर्फ कमल प्रजापत (Most Wanted Smuggler Kamlesh Prajapt) ने पुलिस के एक हैड कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ा दी। जिसमें हैड कांस्टेबल बुरी तरह से घायल हो गया। कांस्टेबल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल (Government Hospital)में भर्ती कराया गया है। वहां उसका इलाज चल रहा है। वारदात के बाद जोधपुर पुलिस रेंज आईजी (Jodhpur IG)आधी रात को बाड़मेर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

पुलिस अधीक्षक (Barmer SP) आनंद शर्मा (IPS Anand Sharma) के ने बताया कि जिले का कुख्यात अपराधी कमलेश उर्फ कमल प्रजापत (Kamlesh Prajapt) पाली जिले (Pali District) का मोस्ट वांटेड अपराधी था। उसके खिलाफ बाड़मेर जिले के अलग अलग थानों में हत्या, लूट, डकैती, चोरी, एनडीपीएस और पुलिस पर फायरिंग सहित करीब एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही पाली जिले के सांडेराव थानाधिकारी पर हमला करने का भी आरोप था। कमलेश के बारे में गुरुवार रात को सदर थाना इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी।
सदर पुलिसथाना क्षेत्र में हुई जवाबी कार्रवाई में मौके पर तैनात जवानों ने फायरिंग कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद घायल अवस्था में कमलेश को जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसका शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने मौके पर हालात को देखते वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

इसकी सूचना पर जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी देर रात अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।

पाली पुलिस से मिला इनपुट
तस्कर कमलेश उर्फ कमल प्रजापत (Smuggler Kamlesh Prajapt) के बारे में पाली पुलिस से मिले इनपुट के बाद बाड़मेर पुलिस (Barmer Police)ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान तस्कर कमलेश उर्फ कमल प्रजापत निवासी छीतर का पार मकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर फरार होने लगा। इस दौरान दरवाजे पर तैनात हैड कांस्टेबल मेहाराम ने उसे रोकना चाहा, लेकिन तस्कर कमलेश ने लग्जरी कार से टक्कर मारकर मेहाराम को कुचलने का प्रयास किया।

https://www.youtube.com/watch?v=HH0I5CPS3lU

जोधपुर रेंज आईजी सहित अन्य अधिकारी बाड़मेर पहुंचे
तस्कर कमलेश उर्फ कमल प्रजापत की मुठभेड़ की सूचना पर रेंज आईजी नवज्योति गोगाई व अन्य अधिकारी भी बाड़मेर पहुंचे और पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से पूरी जानकारी ली।

तस्कर कमलेश उर्फ कमल प्रजापत के घर की तलाशी
जिला पुलिस ने तड़के 4 बजे तक पुलिस ने तस्कर कमलेश (Smuggler Kamlesh Prajapt, Barmer) के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान क्या क्या मिला है इस बारे में जानकारी आधिकारिक जानकारी नही मिली है।

More News: kamlesh prajapat, kamlesh prajapt barmer, kamlesh prajapat encounter, kamlesh prajapat barmer encounter, kamlesh prajapat death, smuggler Kamlesh alias Kamal, IPS Anand Sharma, Smuggler kamlesh prajapt, Smuggler kamlesh prajapt Barmer,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version