Barmer Bus Truck Accident : बाड़मेर में बस-ट्रेलर की भिड़ंत में 12 जिंदा जले

Barmer Bus Truck Accident : 12 Burnt to Death after Bus-Truck Collision in Barmer

Barmer Bus Truck Accident , Accident in barmer, Barmer Road Accident, road accident in barmer, road accident in rajasthan, Barmer News, Barmer News in Hindi, Bus Truck Road Accident In Barmer, Bus-Truck Collision in Barmer,

Barmer Bus Truck Accident: 12 Burnt to Death after Bus-Truck Collision in Barmer

Barmer Bus Truck Accident : बाड़मेर। बाड़मेर (Barmer) जिले के जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jodhpur National Highway) पर भांडियावास गांव के पास बुधवार को बस-ट्रेलर (Barmer Bus Truck Accident) की आमने सामने भिड़ंत के बाद आग लगने से (12 Burnt to Death) 12 जनों की जलने से मौत हो गई। जबकि बस में सवार दो दर्जन गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया।

पचपदरा पुलिस थाना की टीम भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची।

Barmer Bus Truck Accident: 12 Burnt to Death after Bus-Truck Collision in Barmer

इस हादसे पर प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी, (Narendra Modi) राज्य के मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत, (Ashok Gehlot) केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सहित अनेक नेताओं ने संवेदना व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री (PM) ने इस हादसे में मृतकों के परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इस हादसे में घायलों को 50-50 हजार रुपये भी दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपये देने की घोषणा की।

बाड़मेर जिला पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांडियावास गांव के पास बुधवार को (Barmer Bus Truck Accident) बस-ट्रेलर की आमने सामने भिड़ंत के बाद आग लग गई। जिसमें 12 जनों की जलने से मौत हो गई। मृतकों में ट्रेलर चालक भी जिंदा जल गया।

Barmer Bus Truck Accident: 12 Burnt to Death after Bus-Truck Collision in Barmer

पुलिस ने स्थानीय नागरिकों की मदद से बस से जलो हुए शवों को बाहर निकाला। जिन्हे जोधपुर के अस्पताल में भेजा गया। इस हादसे में गंभीर घायलों को राजकीय अस्पताल नाहटा भेजा गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद इन्हे जोधपुर भेज दिया गया।

Barmer Bus Truck Accident Injured List : इस हादसे में घायलों की सूची

प्रदीप कुमार (32), जोधपुर,

ज्योति (35), तमिलनाडु,

अयप्पन, निवासी तमिलनाडु,

मुकेश कुमार (35), बालोतरा,

अकबर अली (50),जालौर,

पूजा (26) जोधपुर,

सुरेंद्र सिंह (31) निवासी सिवाना,

संतोष कुमार (21), निवासी थापन,

सुखी (25), आसोतरा,

शकील (35) जोधपुर,

माफी (18) पचपदरा,

स्वरुप कुमार (18) निवासी सराणा,

जियाराम, निवासी उमरलाई,

भोमाराम, (22) निवासी शोभडावास,

पर्वत सिंह (32) निवासी डूंगरगढ़, जिला बीकानेर,

हर्षित सिंह (3) व सुमन कंवर निवासी डूंगरगढ़, जिला बीकानेर,

अंबाराम, निवासी बालोतरा,

गिरधारी लाल, निवासी हूडों की ढ़ाणी, कवास बाड़मेर,

विजया गणेशन, तमिलनाडु,

खुर्शीदा बानो, बालोतरा

नर बानो बालोतरा घायल हो गए।

इस हादसे के बाद राजमार्ग पर लबां जाम लग गया। जिसे पुलिस ने दोपहर बाद खुलवाया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे की जानकारी जिला कलक्टर से ली। सभी घायलों का बेहतर इलाज कराने के लिए भी निर्देशित किया।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डा.सतीश पूनिया, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा , पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अनेक नेताओं ने इस हादसे पर संवेदना व्यक्त की है।

इस हादसे की सूचना पर प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, संभागीय आयुक्त डा.राजेश शर्मा, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, जिला कलक्टर लोक बंधु व पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव सहित अन्य जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version