जोधपुर जेल में आसाराम कोरोना पॉजिटिव, एमजीएच हॉस्पिटल में कराया भर्ती, समर्थक पहुंचे हॉस्पिटल

Mahatma Gandhi Hospital , Oxygen Level, Asaram Corona Positive, MGH Hospital , MGH Hospital Jodhpur, CoronaVirus, Asha Ram corona Positive, Jodhpur Central Jail,

जोधपुर। जोधपुर की सेन्ट्रल जेल (Jodhpur Central jail) में नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम (Asaram Corona Positive) भी कोरोना (CoronaVirus) की चपेट में आ गए है। सेंट्रल जेल में उनका कोरोना का सैंपल लिया गया तब उन्हे कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद देर रात ऑक्सीजन लेवल भी घट गया, जिसके बाद आसाराम (Asha Ram Bapu) को महात्मा गांधी अस्पताल (Mahatma Gandhi Hospital) में भर्ती करवाया गया है। इस दौरान जब उसके समर्थकों को इसकी सूचना लगी तो वे भी अस्पताल के बाहर जुटने शुरु हो गए।

जेल में आसाराम (Asaram)को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके चलते उनकी जांच की गई और बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। महात्मा गांधी अस्पताल (MGH Hospital Jodhpur) के आइसीयू (ICU Unit) में आसाराम को ऑक्सीजन लगाकर ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है।

देर रात पहुंचे अस्पताल
सेंट्रल जेल से पुलिस लाइन के चालानी गार्ड कड़ी सुरक्षा में आसाराम ((Asaram, Jodhpur) को लेकर बुधवार रात 11.15 बजे महात्मा गांधी अस्पताल की आपातकालीन इकाई पहुंचे। जहां उनका उपचार चल रहा है।

80 साल से ज्यादा उम्र के आसाराम (Asaram Bapu) ने बेचैनी की शिकायत की इससे पहले की आसाराम के कोरोना के लक्षण और ज्यादा बढ़ते और उसे सांस संबंधी दिक्कत आती जेल प्रशासन ने आसाराम को अस्पताल भेज दिया।

आसाराम के साथ आए समर्थक ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देकर इलाज के लिए आसाराम को एम्स ले जाने का आग्रह किया, लेकिन अस्पताल के चिकित्सक ने असमर्थता जताई।

आसुमल थाउमल हरपलानी उर्फ आसाराम ((Asaram, Rape case) नाबालिग लड़की से रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। आसाराम पर उसके गुरुकुल में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने आरोप लगाया था कि 15 अगस्त 2013 को आसाराम ने जोधपुर के पास मणाई गांव के एक फार्म हाउस में उसका यौन उत्पीड़न किया। 20 अगस्त 2013 को उसने दिल्ली के कमला नगर पुलिस थाने में आसाराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया। लेकिन जोधपुर का मामला होने के चलते दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच के लिए उसे जोधपुर भेजा।

जोधपुर पुलिस (Jodhpur Police) ने आसाराम के खिलाफ यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज कर लिया। जिसके बाद जोधपुर पुलिस 31 अगस्त 2013 को इंदौर से आसाराम ((Asaram) को गिरफ्तार कर जोधपुर लाई थी। उसके बाद से आसाराम जोधपुर जेल में ही बंद है। इस दौरान उसने जमानत के लिए जिला अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अर्जी लगाईए लेकिन जमानत नहीं मिली। बाद में कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुना दी थी। इसके बाद से वह जेल में सजा भुगत रहा है।

राजस्थान में बुधवार को कोराना वायरस संक्रमण के 16,815 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 155 और मरीजों की मौत हो गयी।

More News : Mahatma Gandhi Hospital , Oxygen Level, Asaram Corona Positive, MGH Hospital, MGH Hospital Jodhpur, CoronaVirus, Asha Ram corona Positive, Jodhpur Central Jail, आसाराम, asaram bapu, asaram, asaram bapu news, asaram bapu age, asaram bapu ki video, asaram bapu ki photo, asaram bapu satsang video, asaram bapu ki kahani, asaram ji, asaram bapu live satsang, asaram bapu ji, Asha Ram Bapu Jodhpur, Asha Ram Bapu Corona Ka update,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version