Accident, जोधपुर। जोधपुर – जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jodhpur-Jaipur National highway) पर डांगियावास पुलिसथाना क्षेत्र में ट्रेलर बोलेरो (Bolero-Truck) की आमने सामने भिड़ंत में छह युवकों (Six Killed) की मौत हो गई। सभी मृतक बोलेरो जीप में सवार थे और अजमेर जिले के ब्यावर के रहने वाले है।
ये सभी पाली जिले के ओम बन्ना (Shri Om Banna and Bullet Baba) के दर्शन कर वापिस आ रहे थे। जबकि ट्रेलर चालक इस हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। जोधपुर डीसीपी (ईस्ट) भूवन भूषण यादव (Jodhpur DCP (East) Bhuvan Bhushan Yadav) ने इस हादसे (Accident) की पुष्टि की है।
Accident ट्रेलर से बोलेरो जीप की भिड़ंत
डांगियावास पुलिसथाना (Dangiyawas Police Station) से मिली जानकारी अनुसार जोधपुर – जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर डांगियावास पुलिसथाना क्षेत्र में 17 मील के पास देर रात करीब 11ः45 बजे ओवरटेक के चलते सामने से आ रहे ट्रेलर से बोलेरो जीप की भिड़ंत (Accident) हो गई। जिसमें तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन जनों ने (MDM Hospital) अस्पताल (Trauma Center) ले जाते समय व उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
ट्रेलर – बोलेरो जीप (Truck- Bolero jeep) की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो जीप के (Accident) परखच्चे उड़ गए। इस बोलेरो में सवार युवकों में दो जनों के सिर कटकर धड़ से अलग हो गए।
इस हादसे के बाद राजमार्ग (National Highway) से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी और गाड़ी से सभी को निकालने का काम शुरु किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी को गाड़ी से निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार जिस जगह हादसा हुआ वहां पर सड़क निमार्ण का कार्य चल रहा था। जिस कारण एक तरफ रास्ता बंद किया हुआ था।
Accident on Jodhpur -Jaipur Highway राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम
इस हादसे (Accident) के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग (Highway) पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर जाम को खुलवाया।
इस हादसे में जितेंद्र उर्फ चीकू (21), सुमेर सिंह (21), रावत राम (20), मनोहर (21), राजेश (22), व सिकंदर सिंह की मौत हो गई। जबकि चंदन सिंह का उपचार (Treatment) चल रहा है। ये सभी अजमेर जिले के ब्यावर सदर पुलिसथाना क्षेत्र के लोंदरी मालगांव के रहने वाले थे।
पुलिस ने ट्रेलर चालक (Truck Driver) के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
More News : Bullet Baba, Shri Om Banna and Bullet Baba, Rajasthan accident, Car truck accident, Jodhpur accident news, Jodhpur news today, Jodhpur accident news today , Rajasthan accident, jodhour accident, Dangiyawas news, Dangiyawas accident, accident on jodhpur, jodhpur news, Dangiyawas Police Station, Jodhpur DCP (East) Bhuvan Bhushan Yadav, Trauma Center, MDM Hospital,