Bhairon Singh Rathore Passed Away : जोधपुर। भारत —पाकिस्तान 1971 युद्व ( 1971 India Pakistan War) में लोंगेवाला चौकी (Longewala Post ) के हीरो रहे (Bhairon Singh Rathore) भैरोसिंह राठौड़ का सोमवार को (AIIMS) एम्स अस्पताल में निधन हो गया। वे 81 साल के थे।
सांस में तकलीफ के कारण उनके परिवारजनों ने 14 दिसंबर 2022 से वे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Jodhpur) में भर्ती कराया गया था।
उनके निधन पर प्रधानमंत्री (PM Modi) नरेंद्र मोदी ने दु:ख जताया। पिछले दिनों विजय दिवस के मौके पर पीएम (PM Narendra Modi) ने उनके बेटे को फोन कर युद्व में लोंगेवाला चौकी के हीरो रहे भैरोसिंह राठौड़ की तबीयत की पूरी जानकारी ली थी।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
India Pakistan War Longewala Post Hero Bhairon Singh Rathore : भारत —पाक सीमा पर लहराया था परचम
राजस्थान के शेरगढ़, सोलंकियातला के रहने वाले भैरोसिंह राठौड़ सीमा सुरक्षा बल की 14 वीं बटालियन में तैनात थे। भारत —पाक सीमा पर लोंगेवाला पोस्ट पर मेजर कुलदीप सिंह की 120 सैनिकों की कंपनी के साथ तैनातम रहकर पाकिस्तानी सेना का सामना किया। इसी समय पाकिस्तानी टैंकों को ध्वस्त कर दुश्मनों के छक्के छुड़ाए थे।
Border Film on Longewala Post Hero : 1997 में फिल्म बॉर्डर से रिश्ता
भारत —पाकिस्तान 1971 युद्व में लोंगेवाला चौकी के हीरो रहे भैरोसिंह राठौड़ पर फिल्म बॉर्डर का किरदार कुलदीप सिंह भी जुड़ गया। इसमें भैरोसिंह राठौड़ का किरदार सुनील शेटटी ने निभाया। 1987 में सिंह बीएसएफ से रिटायर हुए थे। तत्कालीन मुख्मयंत्री बरकुल्लाह खान ने उन्हे सेना मेडल भी नवाजा था।
Naik (Retd) Bhairon Singh Ji will be remembered for his service to our nation. He showed great courage at a crucial point in our nation's history. Saddened by his passing away. My thoughts are with his family in this hour of sadness. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 19, 2022
DG BSF & all ranks condole the passing of Naik (Retd) Bhairon Singh, Sena Medal, the hero of #Longewala battle during 1971 War. BSF salutes his intrepid bravery, courage & dedication towards his duty.
Prahari parivar stands by his family in these trying times.#JaiHind pic.twitter.com/nzlqNJUi9K— BSF (@BSF_India) December 19, 2022
Tags : Bhairon Singh Rathore Passed away, Bhairon Singh Rathore, bsf, border, border film,