नगरपालिका भवन खाजूवाला में सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट का सम्मान
बीकानेर। जिले के नगरपालिका भवन खाजूवाला में सीमा सुरक्षा बल 114 बटालियन के कमांडेंट महेंद्र सिंह के स्थानंतरण होने के अवसर पर सम्मान समारोह रखा गया। नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी द्वारा महेंद्र सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
चेयरमैन अशोक फ़ौज़ी ने बताया कि कमांडेंट सिंह ने अपने कार्यकाल में सीमा पर बसे लोगों और खाजूवाला की जनता से जुड़ाव रखा कार्यकाल बहुत अच्छा रहा और खाजूवाला में रिट्रीट परेड ग्राउंड व केंद्रीय विद्यालय जो शुरू हो गया है। जिसमें तत्कालीन सेक्टर डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में पूर्व में रहे कमांडेंट हेमन्त यादव व वर्तमान कमांडेंट महेंद्र सिंह और उनकी टीम में सूबेदार मेजर नरेंद्र सिंह इंस्पेक्टर जी ईश्वर रावत ने रात दिन एक करके परेड ग्राउंड को तैयार कर खाजूवाला को एक बड़ी सौगात दी है।
कमांडेंट महेंद्र सिंह ने वही ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की प्रथम सुरक्षा पंक्ति में बीएसएफ अलर्ट मोड पर है। वहीं सीमा पर बसे लोग भी द्वितीय पंक्ति के प्रहरी हैं। खाजूवाला की जनता ने उन्हें बड़ा ही प्यार दिया है। सीमा पर बसे गांव में अगर किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि लोगों को दिखाई देती है तो उन्हें तुरंत सीमा चौकी पर सूचना देनी चाहिए तथा बीएसएफ के जवान हर समय भारत की सीमाओं की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है।

उन्होने कहा कि आज मेरी टीम के सूबेदार मेजर नरेंद्र सिंह और इंस्पेक्टर जी ब्रांच के ईश्वर रावत का इतना मान सम्मान किया। खाजूवाला नगरपालिका व आए हुए सभी गणमान्य नागरिको का आभार प्रकट किया। तत्पश्चात नगरपालिका परिसर में पौधा लगाकर प्रकृति को बढ़ावा देने को संदेश भी दिया।
इस अवसर पर नगर पालिका ईओ सोहनलाल नायक,खाद्य व्यापार मंडल अध्य्क्ष मोहनलाल सिहाग, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरडा, वाइस चेयरमैन प्रतिनधि शीशपाल राजपरोहित, योग गुरु डा.जे.एस. संधू,दलीप नोखवाल, पूर्व कॉलेज अध्यक्ष सदिक हुसैन, प्रहलाद तिवाड़ी,व्यापारी बलराज गेरा, एडवोकेट विनोद भोभरिया, मूसे खां दईया, सुभाष चमडिया,जीतू सिंह राठौड़ सहित समस्त पार्षद और कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन जगविंदर सिंह सिद्धू व एडवोकेट प्रहलाद तिवाड़ी ने किया।