जयपुर। राजधानी के सांगानेर क्षेत्र (Sanganer) के सदर पुलिसथाना इलाके स्थित एक गेस्ट हाउस (Guest House) में परिचित युवक द्वारा विवाहिता से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पडताल मे जुटी है।
इस मामले के जांच-अधिकारी एसआई आशुतोष सिंह ने बताया कि मूलू रुप टोंक जिला हाल इलाके निवासी 27 वर्षीया महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि वह यहां अपने पति और बच्चों के साथ किराए से रहती है। दोनों पति-पत्नी सीतापुरा में अलग-अलग फैक्ट्री में काम करते है। ससुराल में रहने वाला शिवराज वर्मा परिचित है, जोकि यहां मकान के पास ही किराए से रहकर किसी फैक्ट्री में काम करता है। घटनाक्रम के मुताबिक 10 मार्च की सुबह पीड़िता अपने पति के साथ फैक्ट्री में काम के लिए घर से निकली। पति ने उसे फैक्ट्री के पास छोड़ दिया।
बीकानेर जिले में सरपंच सहित 9 लोगो पर दुष्कर्म का मामला दर्ज
पीड़िता पैदल फैक्ट्री जा रही थी। इस दौरान शिवराज वहां आया और बच्चा बीमार होने का झांसा देकर अपने साथ इलाके स्थित एक गेस्ट हाउस में ले गया, जहां उसने कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
More News : Women raped, Guest house, sanganer,