बीकानेर। बीकानेर जिले (Bikaner Districat) के नाल पुलिसथाना (Police Station Nal)क्षेत्र में मंगलवार को एक सरपंच (Sarpanch) सहित 9 जनों पर छेड़छाड़ और सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape)का मामला दर्ज हुआ है।
नाल पुलिसथानाधिकारी (Nal Police Station) विक्रम सिंह चारण ने बताया कि नाल क्षेत्र में रहने वाली 30 वर्षीय युवती ने जनों पर छेड़छाड़ और सामूहिक दुष्कर्म (Rape)का मामला दर्ज कराया है। युवती ने जिला पुलिस अधीक्षक (SP) प्रीति चंद्रा के पास परिवाद पेश किया था। परिवाद में युवती ने छेड़छाड़ की तथा मेरे साथ दुष्कर्म किया।
परिवाद में यह नही बताया गया कि सरपंच किस ग्राम पंचायत का है।
जयपुर के सांगानेर में विवाहिता से गेस्ट हाउस में दुष्कर्म
पुलिस ने पीड़िता की लिखित शिकायत पर भंवरलाल मेघवाल, सुखाराम, हुक्माराम, सुमेरसिंह राजपूत,, गंगाराम, सरपंच उदाराम, हेतराम जाट, फूसाराम व बाबूलाल के खिलाफ धारा 376-डी, 376(2)(एन), 354, 354ए, 354 बी, 506, 23 आईपीसी व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
More News :Gang Rape, Sarpanch, Nal Police Station, Police Station Nal, Gang Rape in Nal,