Weather Update : जयपुर। राजस्थान में मानसून (Monsoon) की सक्रियता का असर प्रदेश के विभिन्न जिलों में दिखाई दे रहा है। बुधवार को आई मानसून की बरसात (Rain) ने आमजन को गर्मी व उमस से राहत दिलाई है। प्रदेश में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से चार जनों की मौत हो गई और 23 पशु भी इसकी भेंट चढ़ गए।
मौसम विभाग (IMD) ने 18 जुलाई 2021 तक कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
राज्य के अधिकतर जिलों का तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। जिसके चलते मौसम ने ठंडक का अहसास करा दिया है।
मानसून की बरसात से राजस्थान (Monsoon Rajasthan) के किसानों में भी प्रसन्नता है। अब बारानी फसलो को जीवनदान मिल सकेगा।
Weather Update : आगामी दिनों में रहेगा बरसात का दौर
(Weather Department) मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में आगामी तीन – चार दिनों में मेघगर्जना के साथ बारिश होने और कहीं -कहीं वज्रपात होने की संभावना है। राज्य में 17 एंव 18 जुलाई 2021 को भारी बरसात होने की संभावना है।
राजस्थान में 15 जुलाई 2021 को इन जिलों में होगी बरसात
मौसम विभाग (IMD Rajasthan) ने राजस्थान के उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और सिरोही जिलों में भारी बरसात के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अलवर, भरतपुर, चितौड़गढ़, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, कोटा, करौली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, टोंक, उदयपुर, पाली, जोधपुर, बीकानेर, चुरु जिलों में कंही कंही मेघगर्जना के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से तेज हवा चल सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।
इन जिलों में आई बरसात
मौसम विभाग (Weather Department) से मिली रिपोर्ट अनुसार जोधपुर, बीकानेर, अलवर, अजमेर, सीकर, चुरु, पिलानी सहित कई इलाकों में बरसात हुई है। सीकर में 60 एमएम, चुरु 28, पिलानी 28, जोधपुर 5, अजमेर 4 एमएम बरसात रिकार्ड दर्ज की गई। किशनगढ़वास (अलवर)- 71.0, बुहाना (झुंझुनूं)- 70.0, फतेहपुर (सीकर)-53.0, विराटनगर (जयपुर)-45.0, नोखा (बीकानेर)- 78.0, पूगल (बीकानेर)- 42.0 मिमी दर्ज की गई है।
More News : Weather, कल का मौसम, Weather forecast, Weather tomorrow, Weather today, imd, Weather report, today weather, मौसम कल, कल मौसम कैसा रहेगा, आज का मौसम कैसा रहेगा, aaj ka mausam,