चिकित्सा मंत्री ने दिया नेता प्रतिपक्ष के सवालों का जवाब कहा
जयपुर। चिकित्सा मंत्री (Health Minister) डॉ. रघु शर्मा (Dr.Raghu Sharma) ने नेता प्रतिपक्ष के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि 52 करोड़ रुपए से ज्यादा धनराशि वैक्सीन कंपनियों (Corona vaccine) को देने के बावजूद प्रदेश को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं मिल पा रही हैं।
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया (Gulabchand Katariya) द्वारा सभी प्रश्नों का सिलेसिलेवार जवाब दिया और कहा कि आजादी से आज तक कभी भी वैक्सीनेशन का भार राज्यों पर नहीं डाला गया।
उन्होंने कहा कि युवाओं के टीकों की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है।
चिकित्सा मंत्री (Health Minister) ने कहा कि राज्य सरकार ने 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के टीकाकरण के लिए अब तक 38 करोड़ 57 लाख 96 हजार 250 रुपए सीरम इंस्टीट्यूट को व 12 करोड़ 7 लाख 3 हजार 640 रुपए भारत बायोटेक को दिए है।
इस तरह राज्य सरकार कुल 50 करोड़, 64 लाख 99 हजार 890 रुपए वैक्सीनेशन कंपनियों को दे चुकी है, लेकिन अभी भी पर्याप्त मात्रा में राज्य को वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा कि निर्माता फर्म भारत सरकार के नियंत्रणाधीन है, इसलिए भारत सरकार इन दोनों फर्मों को कहे कि राजस्थान को वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में शीघ्र उपलब्ध कराए।
डॉ. शर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा राजस्थान के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए अब तक कुल 1 करोड़ 52 लाख 24 हजार 820 वैक्सीन (vaccine) डोजेज दी हैं और शेष रहे लाभार्थियों के लिए लगभग 3.25 करोड वैक्सीन डोजेज की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक के समस्त लाभार्थियों के लिए शेष वैक्सीन कब तक उपलब्ध करवा दी जाएगी। इस संबंध में भारत सरकार से सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों तथा 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए वैक्सीनेशन (corona vaccine) के कुल राजकीय सीवीसी 12343, कुल प्राइवेट सीवीसी 287 और कुल 18$ सीवीसी 589 हैं।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी भारत सरकार की है, जबकि 18 से 44 आयु वर्ग तक के व्यक्तियों के वैक्सीन का खर्च वहन करवाने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार (Rajasthan Government) पर डाली गई है।
इसके लिए मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Grhlot) ने 3000 करोड़ रुपए का भार वहन करने की की स्वीकृति भी दे दी है। राज्य सरकार द्वारा अग्रिम भुगतान करने के बावजूद भी राज्य को वैक्सीन (corona vaccine) नहीं दे रही है तो क्या केंद्र की कोई जिम्मेदारी नही बनती ?
More News :corona vaccine, vaccine for corona, corona virus vaccine, corona vaccine update, corona vaccine news, russia corona vaccine, corona vaccine india, corona vaccine in india, corona vaccine updates, corona vaccine name, vaccine corona, how to make corona vaccine, corona vaccine update india, vaccine of corona virus, vaccine for corona virus, corona vaccine latest news