Weather Update : जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) इन दिनों सामान्य से कहीं बरसात (Weather) तो कही सामान्य से अधिक तापमान ने आमजन को लू व तेज गर्मी (Rajasthan Today Weather) का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग (IMD) ने 2 जुलाई से 8 जुलाई 2021 तक सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग (Weather Department) ने दस से अधिक जिलों में तेज गर्म हवाओं (Hot Wave) के चलने की चेतावनी जारी की है।
Weather : इन जिलों में रहेगा तापमान का कहर
इन दिनों पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) के बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चुरु, भरतपुर,करौली कोटा व सवाईमाधोपुर इत्यादि जिलों मे सामान्य से अधिक तापमान रहने की चेतावनी (Alert) जारी की है।
- बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में आगामी दो-तीन दिन अपेक्षाकृत तेज पश्चिमी हवाएं चलने की भी संभावना है।
- इसके साथ ही उदयपुर, कोटा सहित कई जिलों में हल्की बरसात होने की संभावना है।
- दक्षिण पश्चिमी मानसून (Monsoon) की उतरी सीमा राजस्थान के बाड़मेर, भीलवाड़ा जिलों से गुजर रही है।
- 2 जुलाई से 8 जुलाई 2021 तक मानसून (Monsoon in Rajasthan) के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां नही है। सप्ताह के दौरान राज्य में मौसम मुख्यत-शुष्क रहने की संभावना है।
- इसी दौरान सप्ताह में सामान्य से कम बरसात होने की सभांवना है।
मौसम विभाग ने जारी किया द्वितीय सप्ताह का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने 2 जुलाई से 15 जुलाई 2021 तक राज्य में अधिकतम तापमान रहने की संभावना जताई है।
Aaj ka mausam राजस्थान के जयपुर, भरतपुर संभाग के उत्तरी जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश व अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना है। गंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास के जिलों में भी आज मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी (40-50 Kmph) व कहीं कहीँ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में इन दिनों सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है। इसके बाद (Jaipur Weather) राजधानी जयपुर है। इसके साथ बीकानेर, चुरु, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, अलवर, जयपुर इत्यादि जिलों में भारी उमस के बीच गर्मी का दौर जारी है।
पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में तेज धूली भरी आंधी भी इस उमस के बीच अपना असर दिखा रही है। जिसके चलते आमजन परेशानी के दौर से गुजर रहा है।
मौसम विभाग (Weather Department) के कार्यवाहक निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में इस सप्ताह बरसात की संभावना कम नजर आ रही है। बदलते मौसम (Weather) के बीच तापमान में भी वृद्वि के साथ गर्म हवाओं का भी असर रहेगा।
अलवर में हुई बरसात
राजस्थान के अलवर जिले में शुक्रवार दोपहर बाद बारिश होने से गर्मी से काफी राहत मिली (Alwar Weather) है। जिले में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी। बरसात से निचले इलाकों में पानी भर गया।