जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर संभाग के आधा दर्जन से अधिक जिलों में 23 मई से 26 मई 2023 के दौरान तेज मेघगर्जना के साथ आंधी व बारिश का अलर्ट (Weather Department) मौसम विज्ञान केंद्र की और से (Weather) जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र (Weather Department) के राधेश्याम शर्मा बतातें है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के कई जिलों में तेज आंधी व बारिश की चेतावनी (Weather Forecast) जारी की है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Weather Alert : राजस्थान में 24 मई 2023 को इन जिलों कुछ ऐसा रहेगा मौसम
राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरु, झुंझुनू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, करौली, धौलपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन / आकाशीय बिजली गिरना तथा कुछ स्थानों पर अचानक तेज हवाएं (40-50 किमी प्रतिघंटा ) के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।
Weather Alert Rajasthan : राजस्थान में 25 मई 2023 को इन जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट
राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, चुरु, झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, अजमेर, टौंक, पाली, जालौर, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ तेज आंधी आने की संभावना है।
राजस्थान में 26 मई 2023 को इन जिलों में आंधी के साथ होगी बारिश
राजस्थान में 26 मई 2023 को मेघगर्जन के साथ वज्रपात और धूलभरी आंधी का अलर्ट मौसम विभाग की और से जारी किया गया है। प्रदेश के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, बीकानेर, झुंझुनू, सीकर, नागौर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टौंक, बूंदी, कोटा, बांरा आदि जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और धूलभरी आंधी का अलर्ट मौसम विभाग की और से दिया गया है।
अमृतसर – जामनगर एक्सप्रेस वे पर्यटन और औधोगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण : नितिन गडकरी
Storm And Storm Rain Rajasthan : राजस्थान में 24 से 26 मई तक इन जिलों में तेज आंधी व बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के चलते 24 मई से 26 मई 2023 तक जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ तेज आंधी आने की संभावना है। वहीं इन स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने व हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
आंधी व बारिश में आमजन इस तरह बरतें सावधानी
-हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, सौलर पैनल, बिजली की लाइन आदि को नुकसान हो सकता है।
-कृषि उपज मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज व जिंसो को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें ताकि उन्हे भीगने से बचाया जा सके।
-मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, इस दौरान पेड़ों के नीचे शरण ना ले।
-तेज अंधड़ से सोलर पैनल आदि को नुकसान से बचने के लिए सुरक्षित उपाय करें।
-इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं सें दूर रहें।
यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
Tags : Imd weather, imd weather update, mausam, mausam ki khabar, Today Weather, Tomorrow Weather,