Weather Update, जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) व कल का मौसम (Kal Ka Mausam) में पश्चिमी विक्षोभ व केरल में मानसून (Monsoon)की आहट का सीधा असर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते प्रदेश में भारी बारिश व तेज धूल भरी आंधी की संभावना बनी हुई है।
वहीं मौसम में आए आज का मौसम व कल का मौसम में बदलाव का सीधा असर राजधानी जयपुर, सीकर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, उदयपुर सहित कई जिलों में देखने (Weather) को मिल रहा है।
इसी के चलते मौसम विभाग (IMD) ने बीकानेर, जोधपुर संभाग के बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही इत्यादि जिलों में तेज धूल भरी आंधी व बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग (Weather Alert) के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि केरल में (Aaj ka Mausam) आज का मौसम व कल का मौसम मानसून के साथ ही राजस्थान में मानसून की आहट शुरु हे गई है।
जिसके चलते मौसम विभाग (IMD Rajasthan) ने राजधानी जयपुर, कोटा संभाग के झालावाड़, कोटा, बूंदी, राजसमंद, जालौर, पाली, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, टोंक, भरतपुर संभाग के करौली, भरतपुर, धौलपुर इत्यादि जिलों में बरसात की चेतावनी (IMD Alert) जारी की है।
इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से हवा चलने की संभावना है। 5 जून को धूल भरी आंधी के साथ बरसात होने की संभावना है।
आज का मौसम (Aaj Ka Mausam)
प्रदेश के पश्चिमी जिलों में कल का मौसम (Kal ka Mausam) व आने वाले कल (Tomorrow Weather) के मौसम (Weather) से आमजन को धूल भरी आंधी व बरसात का सामना करना पड़ सकता है।
प्रदेश (Rajasthan) में कुछ स्थानों पर बरसात भी हुई है। जिससे कुछ जिलों में आज का मौसम (Weather) और आने वाले कल का मौसम थोड़ा सुहाना हुआ है।
बदलते मौसम से कुछ स्थानों पर आमजन को थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग(Weather Department) ने नौतपा में 5 जून 2021 तक धूल भरी आंधी व बरसात से मौसम के बदलने की संभावना व्यक्त की है। कई जिलों में देर रात आई आंधी से भी फसलों व आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा।
आने वाले कल का मौसम : इन जिलों में धूल भरी आंधी और होगी बरसात (Weather)
राजस्थान (Rajasthan) में बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चुरु, जयपुर संभाग के झुंझनु, जयपुर, करौली, अलवर, सीकर, दौसा, चुरु, अजमेर संभाग के नागौर, अजमेर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ जिलों में धूल भरी आंधी की संभावना है। इन जिलो में आने वाले कल का मौसम थोड़ी परेशानी भरा रहने वाला है।
इस दौरान आने वाले कल के (Weather) मौसम में हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा से चल सकती है। राजस्थान के मौसम विभाग (IMD Rajasthan) के अनुसार आने वाले कल व आज का मौसम की चेतावनी के साथ धूल भरी आंधी व बरसात की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) के बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग में तेज हवाओं के साथ बरसात की संभावना बनी हुई है। इसके साथ ही 5 व 6 जून 2021 तक अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में धूलभरी आंधी के साथ मध्यम दर्जे की बरसात होने की संभावना है।
More News : aaj ka mausam, कल का मौसम, मौसम कल, कल मौसम कैसा रहेगा, today weather, आज का मौसम कैसा रहेगा, weather delhi, आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा, कल मौसम कैसा रहेगा, कल का मौसम कैसा रहेगा, weather report today, आने वाले कल का मौसम, आज मौसम कैसा रहेगा, weather, weather tomorrow, weather today, weather report, today weather, weather forecast, weather today at my location, jaipur weather, weather jaipur, weather in jaipur, Rajasthan Weather, udaipur weather, weather in udaipur, weather udaipur, udaipur weather today, weather forecast Udaipur, bikaner weather, weather in Bikaner, aaj ka mausam kaisa rahega, IMD, Jaipur Temperature Today,