Weather Update : जयपुर। राजस्थान में प्री मानसून (Pre Monsoon) के चलते राजधानी जयपुर, अलवर, दौसा, बीकानेर, केटा सहित कई जिलों में रविवार को दोपहर में हुई बरसात ने मौसम (Weather) का मिजाज बदल दिया। पिछले कई दिनों से तेज गर्मी व आंधी से परेशान हुए आमजन को बरसात से राहत मिली है।
Weather Update : कई जिलों का मौसम सुहाना
मौसम (Weather) के इस बदलाव से जयपुर सहित कई जिलों का मौसम सुहाना हो गया है। इससे राजस्थान में आज का मौसम व कल का मौसम बदल गया है। बरसात से हवा, बारिश की फुहार ने मौसम को सुहाना बना दिया।
प्री मानसून की बरसात से बीकानेर (Bikaner) में एक बिल्डिंग गिर गई, जिसमें 3 तीन मजदूरों की मौत हो गई।
राजधानी जयपुर, अलवर, दौसा, बीकानेर, केटा, सवाईमाधोपुर, चितौड़गढ़, उदयपुर, अजमेर इत्यादि जिलों में बरसात होने का समाचार मिला है।
मौसम विभाग (Weather Department) से मिली जानकारी अनुसार जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में मानसून आएगा। जबकि प्री मानसून की बरसात कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल रहा है।
मौसम विभाग (IMD) के कार्यकारी निदेशक हिमांशु शर्मा ने बताया बीकानेर संभाग में 5 जुलाई को मानूसन आएगा।
मौसम केंद्र जयपुर (Weather Department Jaipur) से मिली जानकारी अनुसार दक्षिण पश्चिमी मॉनसून (Monsoon) की उत्तरी सीमा राजस्थान के बाड़मेर, भीलवाड़ा व धौलपुर से गुजर रही है।
Weather Update :24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में 84 मिमी. तक बारिश
उन्होंने बताया कि मॉनसून (Monsoon) के कारण बीते 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में 84 मिमी. तक बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान (Rajasthan) में दानपुर में 84 मिमी., पीपलखूंट में 81 मिमी., देवगढ़ 76 मिमी., धरियावाद में 63 मिमी. बारिश हुई। भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ व बाड़मेर जिले में कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।