Tokyo Olympic 2020 : जयपुर। राज्यपाल (Governor) कलराज मिश्र ने टोक्यो ओलम्पिक खेलों (Tokyo Olympic 2020) में 49 किलोग्राम वर्ग की महिला वेट लिफ्टिंग (weight lifting) स्पर्धा में रजत पदक (Silver Medel) जीतने पर मीरा बाई चानू (Meerabai Chanu) को बधाई दी है।

Olympic : मीरा बाई चानू ने जीता रजत पदक
टोक्यो ओलंपिक 2020 में उन्होने 49 किलोग्राम में रजत पदक हासिल किया है। उनकी इस कामयाबी को देशभर में सेलिब्रेट किया जा रहा है।
राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा है कि मीरा बाई चानू (Meerabai Chanu) ने पहले ही दिन पदक जीत कर अपने खेल (Sports) से देश का मान बढ़ाया है। पूरे देश को उन पर गर्व है।
More News : Tokyo Olympic 2020, Olympics, Meerabai Chanu , first modern Olympic games, ओलंपिक, Silver Medel in Weight Lifting,