Online Education : जयपुर। कोरोना महामारी (CoronaVirus) के दौरान विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों (Students) की घर से पढाई की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग (Esucation Department) नए सत्र में मिशन समर्थ (Mission Samarth) कार्यक्रम लेकर आ रहा है।
Online Education :दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए व्हाट्स ग्रुप
इस कार्यक्रम के अंर्तगत राज्य, जिला, ब्लॉक तथा पंचायत स्तर पर दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए व्हाट्स ग्रुप बनाए जायेंगे जिन पर प्रतिदिन सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थियों हेतु खास तौर पर निर्मित पाठ्य सामग्री ऑडियो तथा वीडियो के रुप में साझा की जायेगी।
इन व्हाट्स ऎप ग्रुप्स (Whatsapp Group) का सृजन, संचालन व निरीक्षण क्रमशः जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तथा पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने अपने स्तर पर किया जाएगा तथा जल्द ही शाला दर्पण पर भी इस योजना की क्रॉस मॉनिटरिंग हेतु लाइव मॉड्यूल लॉन्च की जायेगी।
समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. भंवर लाल द्वारा इस सम्बंध में मगंलवार को सभी मुख्य (District Education Officer) जिला शिक्षा अधिकारियों तथा पदेन जिला परियोजना समन्वयकों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए।