जयपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थियों को 10 फरवरी तक अपना (EKYC) ई-केवाईसी सत्यापन करवाना जरुरी होगा, तभी उनको आगामी किस्त बैंक खाते (PM KIsan ) में ट्रांसफर हो सकेगी। इसकी जानकारी रजिस्ट्रार,सहकारिता एवं स्टेट नोडल अधिकारी (पीएम-किसान), मेघराज सिंह रतनू ने दी है।
रजिस्ट्रार, सहकारिता एवं स्टेट नोडल अधिकारी (पीएम-किसान), मेघराज सिंह रतनू ने बताया कि पीएम- किसान योजना के लाभार्थियों को आगामी किश्त हस्तांतरित के लिए ई-केवाईसी, बैंक खाते को आधार से लिंक कराना एवं बैंक खाते को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के लिए 10 फरवरी, 2023 से पूर्व सक्षम कराना अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा निर्देश दिए गए है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
श्री रतनू ने बताया कि राज्य में माह जनवरी 2023 तक 67 प्रतिशत ई-केवाईसी एवं 88 प्रतिशत बैंक खातों को आधार से लाभार्थियों द्वारा लिंक कराया गया है। राज्य में अभी तक 24.45 लाख लाभार्थियों द्वारा ई-केवाईसी कराया जाना एवं 1.94 लाख लाभार्थियों द्वारा बैंक खाते को आधार से लिंक कराया जाना शेष है।
उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों द्वारा अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवायी है एवं बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं कराया है, वे 10 फरवरी से पूर्व आवश्यक रूप से करायें। भारत सरकार द्वारा ई-केवाईसी एवं आधार लिंक बैंक खाते खोलने हेतु इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक को अनुमत किया गया है।
अतः लाभार्थी कृषक इस हेतु नजदीकी पोस्ट ऑफिस में अथवा इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक द्वारा आयोजित कैम्प में आधार कार्ड साथ लें जाकर (India Postal Payment Bank) इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : अब अमेरिका का वीजा लेना हुआ आसान, भारत वालों को नए नियम से जल्द मिलेगा अपॉइंटमेंट
Tags : PM Kisan Yojana,