सनराइज स्टार्स इलेवन की 6 रनों से रोमांचक जीत
जयपुर। जयपुर में पहली बार महापुरा स्थित राजस्थान स्पोर्ट्स एकेडमी (Rajasthan Sports Academy) में ट्रैवल-ओ-स्पोर्ट्स (Travel o Sports) द्वारा आयोजित (T10 Cricket Social League ) टी10 सोशल क्रिकेट लीग का कल 17 अक्टूबर को फाइनल देर रात दूदिया रौशनी में राजस्थान स्पोर्ट्स एकेडमी मैदान पर सनराइजर्स स्टार्स इलेवन और जयपुर जांइट्स के बीच खेला गया।
इस रोमांचक मुकाबले को सनराइज स्टार्स इलेवन ने 6 रन से जीत लिया।
राजस्थान स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर शुभम चौधरी ने बताया कि प्रैजेनटेशन समारोह के मुख्य अतिथि आईपीएस (IPS) पंकज चौधरी (Pankaj Choudhary) व विशिष्ट अतिथि मदन यादव, डायरेक्टर एस एस बी सी ग्रुप व रमेश गुलिया, संस्थापक, सूरजमल संस्थान रहे।
सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यश चौधरी के 17 गेंदों में 21 रन और 3 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट की मैन ऑफ द मैच प्रदर्शन की मदद से 8 विकेट पर 76 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरे जयपुर जाइंट्स निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 70 रन ही बना पाई।
ऑफ द मैच प्रदर्शन करते हुए 17 गेंदों में 21 रन 3 लम्बे छक्को की मदद से बनाए और बोलिंग में अपने 3 ओवर में मात्र 10 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुबहू मिमिक्री करने वाले राजस्थान के आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने खूब जमकर लोगों को हंसाया और समां बांधा। इस लीग में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया।
कुल 1लाख 5000हजार की पुरस्कार राशि विजेता व उपविजेता टीमों को दी गई।
More News : Sunrise Stars, T10 Cricket League in Jaipur, Cricket League, Travel o Sports, Rajasthan Sports Academy, Pankaj Choudhary, Travel o Sports,