Fake currency : जयपुर। राजधानी में 40 हजार रुपए के बदले एक लाख रुपए के नोट बनाने वाले कारखाने (Fake currency) व इसमें संलिप्त दो युवकों को (Special operation Group) स्पेशल ऑपरेशन गु्प (एसओजी) (SOG) ने पकड़ा है। पुलिस को इनके पास से 5.80 लाख रुपए के नकली नोट व उपकरण भी कारखाने से पकड़े है।
एटीएस व एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि राजधानी जयपुर में गोनेर रोड़ (Goner Road, Jaipur) स्थित लग्जरी अपार्टमेंट (luxury Apartment) में विला नंबर 51, महिमा कोपल अपार्टमेंट (Mahima Kopal Villa) में नकली नोट बनाने की सूचना मिली थी।
जिस पर ब्रजेश मोर्य (28), निवासी वीरपुर, माधवगंज, जिला ग्वालियर, मध्यप्रदेश और प्रथम शर्मा (19) पुत्र अनिल शर्मा, निवासी मोहननगर, पुरानी बस्ती, नाहरगढ़ रोढ़ जयपुर (Nahargarh Road, Jaipur) को गिरफतार किया गया है।
उन्होने बताया कि सूचना के आधार पर एसओजी के (DIG, SOG) डीआईजी शरत कविराज के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय, हैड कांस्टेबल डोडीराम, कांस्टेबल रामलाल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व जवानों के साथ महिमा कोपल अपार्टमेंट (Mahima Kopal Villa, Jaipur) की पहली मंजिल पर बने विला में दबिश दी।
इस दौरान मौके पर ही ब्रजेश मोर्य व प्रथम शर्मा भारतीय मुद्रा की नकली नोट छापने की मशीन व छपी हुई मुद्रा के साथ नोटों की कटिंग करते हुए पाए गए।
महिमा कोपल अपार्टमेंट में मिले 5.80 लाख
एसओजी के डीआईजी शरत कविराज ने बताया कि महिमा कोपल अपार्टमेंट (Mahima Kopal Villa, Goner Road, Jaipur) में दबिश के दौरान मौके से 5 लाख 80 हजार 900 रुपए नकद मिले। इनमें 500 रुपए के 1147 नोट व 200 के 37 नोट मिले है। ये (Indian Currency) भारतीय मुद्रा थी। इसमें कुछ नोट आधू अधूरे भी छपे हुए थे।
ये सामान भी मिला
महिमा कोपल अपार्टमेंट में दबिश के दौरान लेमिनेशन मशीन, कलर प्रिंटर, स्कैनिंग मशीन,कागज की शीट सहित अन्य सामान भी मौके से बरामद किया गया। ये सभी सामान भारतीय मुद्रा को पिं्रट करने के काम आ रहा था।
नकली नोट भी असली जैसा
टीम ने बताया कि यहां पर मिले सभी नोट असली जैसे ही दिख रहे है। जिसमें वॉटर मार्क और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया थ्रेड (RBI) व संख्या भी अंकित है। इसलिए आमजन को जागरुक रहने की आवश्यकता है।
ग्रामीण इलाकों को बनाते निशाना
एसओजी की टीम ने बताया कि ये लोग ग्रामीण इलाकों को अपना निशाना बनाते थे। इन स्थानों पर नोट सप्लाई के एक लाख रुपए के नकली नोट के बदले 40 हजार रुपए लेते थे। इसके साथ यह भी बता देते थे कि ये सभी नोट बांग्लादेश से लेकर आते है।
ग्राहकों को नोट के साथ लेते सलाह
नकली नोटों (Fake Currency) को जिन लोगों को ये देते उन्हे सलाह देते कि इस नोट को रात के समय ही चलाए।
कोरोना ने बनाया नकली नोट छापने वाला
राजधानी में पकड़े गए नकली नोट का कारखाना चलाने वालों की असली कहानी कुछ फिल्मी है। ब्रजेश मोर्या के भाई की तबीयत खराब हो गई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जंहा आईसीयू में 25 हजार रुपए रोज के हिसाब से मांगे। लेकिन रुपयों के अभाव में अपने भाई को खो दिया। इसके बाद आठ साल पहले जयपुर (Taxi in Jaipur) आया और काम शुरु किया। जिसमें टैक्सी चलाना, रेस्टोरेंट (Restaurants in jaipur) में घाटा इनको ले डूबा। जिसके बाद नकली नोट का काम शुरु किया।
ऐसे आए पकड़ में
एसओजी ने राजधानी के टांक रोड़ पर हरियाणा नंबर की एक कार (luxury car) को रुकवाया और चार युवकों को पकड़ा। इनके पास से एक लाख से ज्यादा के नकली नोट बरामद किए गए। ये युवक झुंझुनू व नागौर जिले के हने वाले है। इनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो गोनेर रोड़ महिमा कोपल अपार्टमेंट की बात सामने आई। तब जाकर एसओजी ने इन्हे पकड़ा।
Fake currency सावधान रहने की जरुरत
इस मामले के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी समय -समय पर सावचेत करते रहते है। आप सावधान रहे सचेत रहे। पांच सौ रुपए और दौ सौ रुपए के नोट के कागज की पहचान करें।
More News : Kopal Villa Mahima Group , Kopal Villa Mahima, Mahima Kopal Villa, luxury flats in jaipur, luxury apartment in jaipur, luxury apartment in Rajasthan, Fake currency Jaipur, Fake currency Rajasthan, Jaipur news today, Today news Jaipur,special operations group,SOG, luxury car, luxury Bungalow,