जयपुर। राजस्थान के जयपुर में पीएम नरेंद्र मोदी 25 सितंबर 2023 को आएंगे। पीएम की यात्रा को लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा ने शासन सचिवालय में आयोजित समन्वय बैठक में समीक्षा की। पीएम मोदी ग्राम दादिया, वाटिका जयपुर में ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ को संबोधित करेंगे।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर सभी संबंधित अधिकारी पूर्ण समन्वय बनाए रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
मुख्य सचिव ने पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये तैयारियों का जायजा लिया। श्रीमती शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी गंभीरता से निभाएं।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव गृह, आनन्द कुमार, प्रमुख शासन सचिव सानिवि वैभव गालरिया, शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग, कैलाश चन्द मीणा, निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पुरुषोत्तम शर्मा तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Tags : PM Modi , PM Narendra Modi, Parivartan Sankalp Mahasabha, Narendra Modi Jaipur Visit,