जयपुर। इंडियन रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन का प्रयोगिक तौर पर बिसाऊ स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 20.02.24 से बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह बिसाऊ स्टेशन पर 21.28 बजे आगमन एवं 21.30 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा जो 21.02.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह बिसाऊ स्टेशन पर 05.33 बजे आगमन व 05.35 बजे प्रस्थान करेगी।
यह भी पढ़ें : अमृतसर – जामनगर एक्सप्रेस वे पर्यटन और औधोगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण
Tags : Indian Railway, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा, बिसाऊ स्टेशन, Shri Ganganagar Bandra terminus , Shri Ganganagar Express,