Lockdown News : जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना संक्रमण (CoronaVirus) की स्थिति निंयत्रण में होने के बाद अब 2 जून से अनलाॅक (Unlock) हो रहा है। इस दौरान गृह विभाग ने नई गाइडलाइन जारी की है। जिसमें विवाह समारोह पर 30 जून 2021 तक रोक रहेगी। इसके साथ ही वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) जारी रहेगा।
जिसमें मौजूदा दुकानों के खुलने का समय बढ़ाने के अलावा बाजार में कुछ और दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है।
Lockdown Unlock गृह विभाग ने नई गाइडलाइन
SBI : एसबीआई ने 1 जून से बदले कैश निकालने के नियम, जानिये क्या किये हैं बदलाव
Lockdown Unlock : राजस्थान में 2 जून से मॉडिफाइड लॉकडाउन, व्यावसायिक गतिविधियों को सीमित छूट