नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (CoronaVirus) के बीच चल रहे संकट में अब (State Bank of India) भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI branches in India) अपनी सभी शाखाओं से नकदी राशि निकालने (cash transaction) के नियमों में एक जून 2021 से बदलाव की घोषणा की है।
SBI एसबीआई ने इस तरह बदले नियम
एसबीआई (SBI) द्वारा जारी नये नियमों के बाद अब बैंक के ग्राहक (SBI Bank Costomer) अपने घर के नजदीक की एसबीआई की शाखाओं (SBI Branch) से अधिकतम राशि निकाल सकेंगे। इसकी जानकारी भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)ने सोशल मीडिया के जरिये दी है।
To support our customers in this pandemic, SBI has increased the non-home cash withdrawal limits through cheque and withdrawal form.
#SBIAapkeSaath #StayStrongIndia #CashWithdrawal #Covid19 #BankSafe #StaySafe pic.twitter.com/t4AXY4Rzqh— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 29, 2021
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जानकारी दी है कि नॉन-होम ब्रांच (अपनी घरेलू शाखा से अलग शाखाओं) से पैसे निकालने की सीमा (SBI Cash Limit) को अब बढ़ा दिया गया है। इससे बैंक के ग्राहकों को राहत मिलेगी।
जानिए क्या है SBI एसबीआई के नये नियम
- नए नियमों के बाद अब एसबीआई बैंक (SBI Cash Rules) के ग्राहक अपनी घरेलू शाखा से अलग दूसरी शाखाओं से सेविंग बैंक पासबुक (SBI Pasbook) के साथ विड्रॉल फॉर्म के जरिये अपने नाम पर अब प्रतिदिन 25 हजार रुपये तक नकद निकाल सकते हैं।
- इसके बाद अब ग्राहक चेक (SBI Check) के द्वारा अपने नाम पर 1 लाख रुपये प्रतिदिन तक निकाल सकते हैं।
- एसबीआई द्वारा अब थर्ड पार्टी के द्वारा (सिर्फ चेक के जरिये) पैसा निकालने की (SBI Cheque book) सीमा 50 हजार की गयी।
एसबीआई की नई शर्तें इस तरह की हैं
- एसबीआई द्वारा किया गया बदलाव सिर्फ 30 सितंबर 2021 तक मान्य है।
- विड्रॉल फार्म के जरिये थर्ड पार्टी को नकद भुगतान की अनुमति नहीं है।
- थर्ड पार्टी के लिये केवाईसी (SBI KYC) जमा करना होगा।
एसबीआई (SBI) ने कोरोना संक्रमण (CoronaVirus) के बीच नियम बदले है। इससे एसबीआई के ग्राहकों को लाभ मिलेगा अब उन्हे नकद निकासी के लिए दूर की शाखा (SBI branches in India) में नही जाना पड़े़गा।
More News : sbi online, sbi net banking, sbi login, sbi share price, sbi card, online sbi, sbi netbanking, sbi online banking, yono sbi, sbi saral, sbi personal banking, sbi internet banking, sbi credit card login, sbi collect, sbi fastag, sbi rewardz, sbi corporate, SBI, Cash withdrawal, non home branches, cash, limit, business news in Hindi, onlinesbi, yes bank share, SBI withdrawal limit, SBI branches in India,