जयपुर। राजस्थान में (DOP) कार्मिक विभाग ने देर रात (21 IAS Officers Transferred)21 आईएएस अधिकारियों का तबादला करने के आदेश जारी कर दिए। (Niranjan Kumar Arya)निरंजन कुमार आर्य को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। जबकि वरिष्ठ 3 आईएएस अफसरों को सचिवालय से बाहर पदस्थापित कर दिया गया।
IAS Transfer List : विभागवार सूची तबादला सूची
वीनू गुप्ता- अध्यक्ष राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल
सुबोध अग्रवाल- अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अक्षय ऊर्जा निगम
राजेश्वर सिंह-अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राज्य पथ परिवहन निगम
अखिल अरोड़ा- प्रमुख शासन वित्त एवं आबकारी
शिखर अग्रवाल- प्रमुख शासन सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग
आनंद कुमार- प्रमुख शासन सचिव राजस्व
अजिताभ शर्मा- प्रमुख शासन सचिव खान एवं पेट्रोलियम विभाग
दिनेश कुमार- प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा विभाग, जयपुर
राजेश कुमार यादव- प्रमुख शासन सचिव पीडब्ल्यूडी
नवीन महाजन- शासन सचिव जल संसाधन विभाग
टी रविकांत- शासन सचिव वित्त
मंजू राजपाल- शासन सचिव ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग
नवीन जैन- शासन सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
डॉ पृथ्वीराज- शासन सचिव वित्त बजट
सिद्धार्थ महाजन- शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
वीना प्रधान- संभागीय आयुक्त अजमेर
राजेश शर्मा- शासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति
आरुषि अजय मलिक- विशिष्ट शासन सचिव पशुपालन एवं मत्स्य गोपालन विभाग
ओम प्रकाश- आयुक्त कृषि एवं उद्यानिकी विभाग
यज्ञ मित्र सिंह देव- प्रबंध निदेशक जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज, के पद पर हुआ तबादला
यह भी पढ़ें : Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : IAS Officers Transferred , DOP, DOP Rajasthan,