जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को बीकानेर के बाल गायक चैतन्य सहल के वीडियो एलबम ‘चरण शरण करणी मात’ (Charan Sharan Karni Maat) का राजभवन में लोकार्पण किया।
राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि देशनाेक का करणी माता का मंदिर जन-जन की आस्था का केंद्र है। यहां प्रतिदिन देश के विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालु आते हैं।
उन्होंने चैतन्य की प्रतिभा को सराहा और कहा कि यह बाल कलाकार बीकानेर की कला और संगीत परंपरा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।
चैतन्य ने राज्यपाल श्री मिश्र को वीडियो एलबम का पोस्टर और पुस्तक भेंट की। चैतन्य ने राज्यपाल के समक्ष शास्त्रीय संगीत से जुड़े राग और भजन प्रस्तुत किए।
इस दौरान हिमानी शर्मा और गौरी शंकर सोनी भी मौजूद रहे। लोकार्पित एलबम यू-ट्यूब पर जारी किया गया है। पहले ही दिन इसे बेहद पसंद किया गया। भजन में मां करणी की महिमा का बखान किया गया है।
उल्लेखनीय है कि चैतन्य बीकानेर का उभरता गायक है। हाल ही में राज्य स्तर पर उसे पुरुस्कृत किया गया। मतदाता जागरूकता के लिए भी चैतन्य ने एक गीत तैयार किया है। इसे भी शीघ्र लॉन्च किया जाएगा।
Tags : Rajasthan Governor, Chaitanya Sahal, Charan Sharan Karni Maat,