जयपुर। अक्सर आपने शहर की सड़कों पर लंबा जाम और पुलिसकर्मी ट्रेफिक को ट्रैफिक लाइट पर रोकते हुए देखें होंगे। जिसके चलते आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीमए काफिले को ट्रैफिक लाइट्स पर रुकवाने का कड़ा फैसला किया है। इससे आम जनता को राहत मिलेगी। इसके साथ ही सीएम ने प्रदेश में वीआईपी कल्चर की प्रथा का अंत का भी संदेश दे दिया है।

सीएम की गाड़ी रेड लाइट पर रुकी देख सब हैरान
प्रदेश की राजधानी जयपुर में देर रात जब मुख्यमंत्री बाड़मेर से वापिस लौटे तो एयरपोर्ट से वापिस लौटते समय ओटीएस चौराहे पर जैसे ही लाल बत्ती हुई तो सीएम भजनलाल शर्मा का काफिला रुका तो वहां मौजूद लोगों को जो हरी बत्ती का इंतजार कर रहे थे वे हैरत में पड़ गए। सीएम भी सामान्य नागरिक की तरह अपने काफिले के साथ ट्रैफिक लाइट्स पर यातायात नियमों का पालन करते हुए हरी बत्ती होने का इंतजार करते रहे। हालांकि इस दौरान वहां अन्य राहगिरो ने सेल्फी भी लेना शुरु कर दिया।

आम जनता को मिलेगी राहत
मुख्यमंत्री ने उनके काफिले की वजह से यातायात रोक दिए जाने से आम लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू से बात की थी। पुलिस महानिदेशक ने मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जयपुर पुलिस आयुक्त को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि अब तक मुख्यमंत्री के काफिले की रवानगी से पहले शहर में यातायात रोक लिया जाता था जिससे आमजन को कई बार ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता था। मुख्यमंत्री ने एक बार पहले भी अपना काफिला रुकवाकर एम्बुलेंस को आगे निकलवाया था। अब उनकी इस पहल से गंभीर मरीजों को भी जाम से राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp ने उनके मूवमेंट के समय आमजन को होने वाली परेशानी को दूर करते हुए लाल बत्ती पर अपना काफिला रुकवाने का फैसला किया है। इसके बाद, बाड़मेर यात्रा के बाद एयरपोर्ट से लौटते वक्त उनका काफिला ओटीएस चौराहे के पास ट्रैफिक के बीच लाल बत्ती पर रुका।#RajCMO pic.twitter.com/3uatzD7XWj
— CMO Rajasthan (@RajCMO) February 21, 2024
Tags : Rajasthan, CM, Bhajan Lal Sharma , Traffic , Rules