जयपुर। फोरम के 10वें वार्षिक सम्मेलन ’इवेंटस्थान’ का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। कार्यक्रम में अभिनेत्री दिव्या दत्ता कार्याक्रम की मुख्य अतिथि रही। जिन्होंने 35 कैटेगोरी में 100 से अधिक इवेंट मैनेजर्स को बहु प्रतिष्ठित फोरम अवार्ड दिए।

अभिनेत्री दिव्या दत्ता नेसभी अवार्ड विनर्स को बधाई दी और कहा कि आप की वजह से हम लोगों का काम आसान हो जाता है जब आप इवेंट रिलेटिड हमारी सभी जरूरतें पूरी कर देते है। जिससे हम सिर्फ अपने काम पर फोकस कर पाते हैं।
यह भी पढ़ें : UPI Full Form : यूपीआई ने आसान बनाई बैंकिग की राह, जाने कैसे
फोरम के अध्यक्ष महावीर शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हम सब ही इवेंट इंडस्ट्री का भविष्य हैं।

रंगारंग कार्यक्रम में एंटरटेंमेंट के साथ म्यूजिक का तड़का लगाया कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू और आकांक्षा त्यागी ने, जिन्होंने अपनी परफॉरमेंस से वहाँ आये सभी अतिथियों का दिल जीत लिया और उन्हें बॉलीवुड नंबर्स पर थिरकने पर मजबूर कर दिया।

गौरतलब है कि ‘इवेंटस्थान‘ का आयोजन जयपुर के मुहाना मंडी रोड स्थित, एक होटल में किया गया था। अध्यक्ष महावीर शर्मा ने राजस्थानी वेडिंग इंडस्ट्री ही फ्यूचर है के बारे में विशेष बातचीत की तथा महासचिव हितेंद्र शर्मा ने देश भर से आए 300 इवेंट मैनेजर्स को ‘इवेंटस्थान‘ में आने के लिए आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Tags : Eventsthan,Eventsthan rajasthan,Eventsthan Jaipur,
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1