जयपुर। राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या के बाद सर्व समाज ने प्रदेश बंद का आव्हान किया है। इस दौरान सभी स्कूलों को बंद रखने को कहा गया है। इसकी सूचना भी स्कूल प्रबंधन की और से परिजनों को दी गई है। सर्व समाज ने शांतिपूर्ण तरीके से राजस्थान बंद रखने का आव्हान किया है।
ये है पूरा मामला
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, उनके निजी सुरक्षा गार्ड सहित तीन जनों की गोली मारकर हत्या से करणी सेना, राजपूत समाज और समर्थकों में भारी आक्रोश है।
राजस्थान के कई हिस्सों से उनके समर्थक जयपुर पहुचं चुके है। मानसरोवर में अस्पताल में भी समर्थकों ने डेरा डाल दिया है। समाज व समर्थकों की और से इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच के साथ परिवार को मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की जा रही है।
सर्व समाज ने पूरे राजस्थान को बंद रखने का आव्हान आमजन से किया है।
शिक्षण संस्थान और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का आव्हान
श्रीराजपूत करणीा सेना अजमेर ने सभी से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने और शिक्षण संस्थाओं को भी बंद रखने का आव्हान किया है। इस दौरान प्रदेश के शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे।
Tags : Sukhdev Singh Gogamedi, Rajasthan Bandh, School Closed in Rajasthan, Today School Closed,