जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। उन्हे घायल हालात में मानसरोवर के मैट्रो मास अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। इसकी पुष्टि अस्पताल प्रशासन ने की है। फायरिंग में उनके निजी सुरक्षा गार्ड को भी गोली लगी है।
घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। गोगामेड़ी को मानसरोवर के मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन बदमोशों में से नवीन सिंह शेखावत शाहपुरा के गोली लगने से दम तोड़ दिया है। बदमाशों ने चार राउंड गोलिया मारी है।
मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि श्यामनगर क्षेत्र के दाना पानी रेस्टोरेंट के पास श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी व उनके सुरक्षाकर्मी नरेंद्र पर उनके कार्यालय में अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। उन्हे मानसरोवर के मैट्रो मास अस्पताल में गंभीर घायल अवस्था में भर्ती कराया गया। जहां इमरजेंसी में इलाज के दौरान सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने दम तोड़ दिया। उनके सिर व सीने पर गोली लगी थी।
गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी, पोस्ट हो रही वायरल
अस्पताल में राजपूत समाज के प्रतिनिधि भी जुटना शुरु हो गए है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को पकड़ने के प्रयास कर रही है। पुलिस ने इस पूरे इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया है।
मौके पर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, भाजपा के अरुण चतुर्वेदी सहित अनेक नेता व समाजसेवी भी मौके पर पहुंच चुके है।
पुलिस से की थी सुरक्षा की मांग
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को लारेंस बिश्नोई सहित अन्य कई लोगों की धमकी के फोन आ रहे थे। जिसके बाद उन्होने
पुलिस को इसकी सूचना देकर सुरक्षा की मांग की थी।
Tags : Sukhdev Singh Gogamedi,, Firing on Karni Sena President Sukhdev Singh Gogamedi , Sukhdev Singh Gogamedi shoot , Sukhdev Singh Gogamedi murder,