जयपुर। राजस्थान की राजधानी में दिनदहाड़े श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की पूरी जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है। रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए हत्या की वजह का भी इसमें जिक्र किया है। वहीं सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोली मारने वाले एक बदमाश के भी गोली लगी। जिससे उसकी मौत हो गई।
रोहित गोदारा ने पोस्ट में लिखा, सभी भाइयों को राम राम, ”मैं रोहित गोदारा कपूरसरी, गोल्डी बराड़ भाइयों आज यह जो सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है, इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी हम लेतें है, यह हत्या हमने करवाई है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था, उनको पूर्ण रुप से मजबूत करने का काम करता था और रही बात हमारे दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें जल्दी उनसे मुलाकात होगी.”
इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद कुछ समय बाद ही डिलीट कर दिया गया।
घटना के बाद पुलिस ने कराई नाकाबंदी
इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कराई है। पुलिस आने जाने वाले वाहनों पर नजर रख रही है।
दरअसल श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके आफिस में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसकी पुष्टि भी पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मौत की पुष्टि की है।
पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश
डीजीपी उमेश मिश्रा ने जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या से जुड़े मामले में दिए सतर्कता बरतने के निर्देश। पुलिस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। हत्यारों को पकड़ने के लिए की गई कड़ी नाकाबंदी। प्रदेश भर में पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के दिए निर्देश।
जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या
Tags : Sukhdev Singh Gogamedi, Sukhdev Singh Gogamedi murder latest news , Sukhdev Singh Gogamedi murder reason , Lawrence Bishnoi gang member Rohit Godara ,