जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट द्धारा शुक्रवार को निलंबन आदेश रद्द करने के बाद सोमवार को मुनेश गुर्जर ने सुबह साढे 11 बजे नगर निगम जयपुर हैरिटेज के मेयर का फिर से पदभार संभाल लिया।
आपको बता दें पति पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद मुनेश गुर्जर को राज्य सरकार के डीएलबी की ओर से निलंबित का दिया गया था। इसके बाद मुनेश गुर्जर को कोर्ट से राहत मिलने के बाद उन्होंने पहली बार 18 दिन बाद कार्यभार संभाल लिया था। इसके बाद सरकार ने उन्हें दूसरी बार निलंबित कर दिया था। इस निलंबन के खिलाफ मुनेश गुर्जर ने फिर से हाईकोर्ट में चुनौती दी।
इस पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के आदेश को निलंबित कर दिया। सरकार कानिलंबन आदेश रद्द होने के बाद सोमवार, 04 दिसंबर को मुनेश गुर्जर ने जयपुर हैरिटेज के मेयर का कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर उप महापौर असलम फारुकी, विशेषाधिकारी उम्मेदसिंह, उप निदेशक जनसम्पर्क मोतीलाल वर्मा आदि रहे मौजूद।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
Tags : Jaipur Heritage Municipal Corporation Mayor Munesh Gurjar , Jaipur Heritage Municipal Corporation , Munesh Gurjar ,