RSRTC : जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) द्वारा राज्य सरकार से बस संचालन की अनुमति मिलने के बाद आमजन की सुविधा के लिये मांग को देखते हुये जयपुर-उदयपुर, (Jaipur to Udaipur) जयपुर-बाडमेर वाया जोधपुर, (Jaipur to Barmer via Jodhpur) जयपुर-बीकानेर मार्ग (Jaipur to Bikaner) इत्यादि पर बसों का आवागमन शुरु कर दिया है।
RSRTC एसी बस सेवाएं
जयपुर-उदयपुर, जयपुर-बाडमेर वाया जोधपुर, जयपुर-बीकानेर मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा एवं जयपुर केलादेवी वाया दौसा, बालाजी व जयपुर से धौलपुर वाया भरतपुर सेमीडीलक्स बस सेवा व जयपुर से उदयपुर व धौलपुर के लिये एसी बस सेवाएं संचालित की गई है।
राजस्थान रोडवेज (RSRTC) के सीएमडी राजेश्वर सिंह ने बताया कि आमजन की मांग व सुविधा को देखते हुये जयपुर-उदयपुर, जयपुर-बाडमेर वाया जोधपुर, जयपुर-बीकानेर मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा एवं जयपुर केलादेवी वाया दौसा, बालाजी व जयपुर से धौलपुर (Jaipur to Dholpur) वाया भरतपुर सेमी डीलक्स बस सेवा व जयपुर से उदयपुर व धौलपुर के लिये एसी बस सेवाएं शुरू की गई है।
सुपर लग्जरी बस सेवा जयपुर से जोधपुर के लिये 06.32 बजे, 7.31, 8.30, 10.00, 12.30, 14.30, 16.00, 17.30 तथा 22.31 बजे प्रस्थान करेगी तथा जयपुर से बीकानेर के लिये 07.05 बजें, जयपुर से उदयपुर के लिये 11.01, 21.30 बजे प्रस्थान करेगी।
जयपुर से कैला देवी के लिये सेमी डीलक्स बस सेवा 07.10 बजे तथा जयपुर से धौलपुर के लिये 13.01 तथा भरतपुर के लिये 06.50, 15.31 तथा 17.01 बजे प्रस्थान करेगी।
श्री सिंह ने बताया कि जयपुर से उदयपुर के लिये 930/-, जयपुर से जोधपुर के लिये 715/-रू0 जयपुर से बीकानेर के लिये 590/-रू0 जयपुर-जोधपुर 360/- तथा जयपुर-बाडमेर का नॉन एसी स्लीपर का 580/-रू0 किराया निर्धारित किया गया है।
इसके अलावा जयपुर से कैला देवी के लिये 220/-रू0 जयपुर से भरतपुर के लिये 210/-रू0 तथा वातानूकुलित बस के लिये जयपुर से उदयपुर का 560/-रू0 तथा जयपुर से धौलपुर का 360/- किराया निर्धारित किया है।
RSRTC श्री सिंह ने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुमति मिलने के बाद राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) यात्रियों की मांग को देखते हुये निरन्तर बस सेवाओं में वृद्धि कर रहा है।
रोडवेज (RSRTC) द्वारा 2295 बसें 5476 परिचक्र तथा 8.78 लाख किलोमीटर संचालित कर 3.50 लाख यात्रियों को प्रतिदिन सफर करवाया जा रहा है।
RSRTC : राजस्थान की लाइफ लाइन है रोडवेज, नहीं होगा निजीकरण
More News : Rajasthan News, Jaipur News, Rajasthan roadways, RSRTC, RSRTC online booking started, कोरोना गाइडलाइन जरूरी, राजस्थान रोडवेज, राजस्थान ताजा समाचार, rsrtc, rsrtc bus enquiry, rsrtc ticket booking, rsrtc booking, rsrtc login, rsrtc bus, rsrtc online, rsrtc online booking, rsrtc bus booking, rsrtc bus enquiry number, rsrtc bus timetable, rsrtc time table, rsrtc login ticket, rsrtc online ticket booking, rsrtc log in, Rajasthan Roadways, Jaipur to Bikaner, Jaipur to Ajmer, Jaipur to Kota, Jaipur to Bharatpur, Jaipur to Udaipur, Jaipur to Jaisalmer, Jaipur to Mount Abu, Jaipur to New Delhi,Rajasthan Roadways Bus, SUPER LUXURY BUS, Jaipur to New Delhi,